हमर लैब योजना प्रारंभ करने के लिए सभी तैयारी शीघ्र पूरी करें – कलेक्टर , समय सीमा बैठक में दिए निर्देश

 जांजगीर-चांपा, 23 दिसंबर, 2021/ श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने आज कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष  में आयोजित समय सीमा बैठक में विभागीय कामकाज की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की योजना के तहत जिला अस्पताल में  हमर लैब प्रारंभ किया जाएगा।  जिला अस्पताल में न्यूनतम दर पर उपचार से संबंधित 90 प्रकार की जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। इस योजना से उपचार कराने वाले मरीजों को लाभ मिलेगा। कलेक्टर ने इसके लिए आवश्यक उपकरण और संसाधनों की व्यवस्था शीघ्र करने सीएमएचओ डॉ बंजारे को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पाईप लाईन बिछाई जा रही है। इस कार्य में सड़क को क्षति न पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाए। यदि बहुत आवश्यक हो तो पाईप लाईन बिछाने के बाद मरम्मत का कार्य भी सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि इस कार्य से आमजनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
 कलेक्टर ने बैठक में श्रम विभाग, जल जीवन मिशन, स्कूली विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र जारी करने, न्यायालय से जारी आदेशों का पालन प्रतिवेदन समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने समय सीमा बैठक के उपरांत जनपद पंचायतों के सीईओ की संक्षिप्त बैठक में कहा कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन प्राथमिकता से करें। गौ-पालकों को गोबर बेचने के लिए प्रेरित करें और गौठान से जुड़े स्व-सहायता समूहों को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रसंस्करण कर खाद तैयार करवायें। तैयार खाद के विक्रय में सहयोग करें।
छात्रावासों में शिक्षा का माहौल बनाएं-
कलेक्टर ने समय सीमा बैठक के साथ ही आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास अधीक्षकों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि सभी छात्रावासों में विद्यार्थियों के अध्ययन-अध्यापन के अनुकूल माहौल हो। उन्होंने विद्यालय की समुचित साफ-सफाई और पौष्टिक भोजन विद्यार्थियों को मिले यह सुनिश्चित करने कहा। विशेषकर कन्या छात्रावासों में सुरक्षा  पर विशेष ध्यान देने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। उन्होंने कहा कि कन्या छात्रावासों में किसी भी स्थिति में अनाधिकृत लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाए। श्री शुक्ला ने कहा कि छात्रावासों की मरम्मत और अन्य जरूरतों को पूर्ण करने के लिए तत्काल कार्रवाई करें। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री पी सी लहरे ने बताया कि 77 छात्रावास में विद्यार्थी रह रहे हैं। इसके अलावा 31 छात्रावासों में विद्यार्थी नहीं हैं। इन छात्रावासों में आवश्यक मरम्मत एवं अन्य जरूरी तैयारी की जा रही है।
 बैठक में वन मंडल अधिकारी श्रीमती प्रेमलता यादव, सक्ती एसडीएम सुश्री रेना जीमल, अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, सभी राजस्व अधिकारी और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: यूथ कांग्रेस ने सीएम के दौरे का विरोध किया,

Thu Dec 23 , 2021
Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

Breaking News

advertisement