मध्य प्रदेश //रीवा कोवीड 19 के बढ़ते हुए संक्रमड़ को रोकने के लिए रौरा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान व स्थानीय निवासीयो के द्वारा कीय गया शील

मध्य प्रदेश //रीवा कोवीड 19 के बढ़ते हुए संक्रमड़ को रोकने के लिए रौरा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान व स्थानीय निवासीयो के द्वारा कीय गया शील

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934

रीवा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत रौरा अन्तर्गत ग्राम ओढ़की एवम रौरा में युवाओं की मदद से पूरे गांव को सील किया गया , विगत सप्ताह गांव में कोरोना के 15 से ज्यादा संक्रमित लोगो की पहचान की गई जिसे ग्राम प्रधान ने गांव के लोगो को जागरूक करने के साथ हर मुहल्ला सील कर दिए साथ ही सारी सीमाओ को बंद कर दिया गया है गांव में किसी भी प्रकार की आपातकालीन समस्या के लिए 10 सदस्यीय टीम बनाई गईं है साथ ही सर्दी जुखाम एवम बुखार जैसे लक्षणों वाले लोगो की जांच की व्यस्था के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से सतत सम्पर्क किया जाता है, बिना मास्क लगाने वालों एवम तफरी करने वालो के लिए अलग टीम बनाई गई है जिससे सख्ती से भी पालन करवाया जा सके यह सारे प्रयास गांव के लोगो द्वारा स्वयं किया जा रहा है जिन्हें ग्राम प्रधान का साथ भी मिला है ग्राम वाशियो के द्वारा लोगों को कोवीड से जागरूक भी कीया जा रहा है उनको लगातार समझाईश भी दी जा रही है की नियमों का पालन करें और सतर्क रहे काश हर गांव में इस मॉडल को अपनाया जाय जिससे कोरोना की लड़ाई में हम जीत जाए क्योंकि आगामी सात दिन में यह वायरस कम्युनिटी लेवल में फैल सकता है। इस लाइलाज बीमारी का सुरक्षा ही मात्र बचाव है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना संक्रमण का फिर विस्फोट, 526 नए संक्रमित मरीज मिले

Tue May 4 , 2021
कोरोना संक्रमण का फिर विस्फोट, 526 नए संक्रमित मरीज मिले विवेक जायसवाल की रिपोर्ट बुढ़नपुर आजमगढ़ कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। मंगलवार को एक बार फिर जिले में कोरोना संक्रमण का विस्फोट हुआ। कुल 526 नए संक्रमित मिले, वही 7 लोगों की मौत […]

You May Like

advertisement