जम्मू काश्मीर : मलबे में बचे लोगों का पता लगाने के लिए सेना ने लगाए रडार, जानिए कब शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

मलबे में बचे लोगों का पता लगाने के लिए सेना ने लगाए रडार, जानिए कब शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

अमरनाथ की गुफा के पास बादल फटने के बाद लापता हुए लोगों का पता लगाने के लिए सेना ने रविवार को राडार लगाए हैं. भारतीय सेना के अधिकारियों ने कहा कि जेवर 4000 रडार को लगाया गया है. ये अमरनाथ में दोपहर से ही काम कर रहे हैं ताकि मलबे के नीचे अगर कोई जीवित बचा है तो उसका पता लगाया जा सके. इसी बीच श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि अमरनाथ यात्रा कल (11 जुलाई) पहलगाम के नुनवान आधार शिविर से फिर से शुरू होगी. बालटाल और नूनवान दोनों तरफ से हेलिकॉप्टर उपलब्ध होंगे. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने रविवार को पहलगाम में एक बेस केंप का दौरा किया और तीर्थयात्रियों से मुलाकात की. उन्होंने इस दौरान लोगों को आश्वासन दिया कि, “सुरक्षा कर्मियों और प्रशासन ने एक कुशल बचाव अभियान चलाया है. हम उन लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपनी जान गंवा दी. रास्ते की मरम्मत के साथ यात्रा को फिर से शुरू करने के प्रयास जारी हैं. तीर्थयात्री आने चाहिए, हम उन्हें सभी सुविधाएं प्रदान करेंगे.” अस्थायी रूप से स्थगित की गई थी अमरनाथ यात्रा बता दें कि, बादल फटने के बाद अमरनाथ यात्रा शुक्रवार को अगली सूचना तक अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई थी. हालांकि, तीर्थयात्री बालटाल बेस कैंप में इसके शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अधिकारियों ने शनिवार को बताया था कि 35 तीर्थयात्रियों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. 17 लोगों का इलाज चल रहा है और उन्हें जल्द छुट्टी मिलने की संभावना है. सभी सुरक्षित और स्वस्थ हैं.

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड : काग्रेसी नेता हरक सिंह रावत के घर लगा पार्टी नेताओं का जमावड़ा,

Mon Jul 11 , 2022
देहरादून: विधानसभा चुनाव के बाद से ही उत्तराखंड के कद्दावर नेता हरक सिंह रावत गायब से हो गये थे। अब उत्तराखंड के राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर हरक सिंह रावत की चर्चाएं होने लगी हैं। हरक सिंह रावत के आवास पर कांग्रेसी नेताओं का अचानक जमावड़ा बढ़ गया। जिसके […]

You May Like

advertisement