उत्तराखंड: नैनीताल में आज केवल 34 केंदों पर हो रहा वैक्सीनेशन

उत्तराखंड: नैनीताल में आज केवल 34 केंदों पर हो रहा वैक्सीनेशन
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

हल्द्वानी। जिले में कोरोना वैक्सीन की लगातार कमी बनी हुई है। ऐसे में आए दिन स्वास्थ्य महकमे को टीकाकरण केंद्र बंद करने पड़ रह हैं। इधर, विभाग शनिवार को भी टीकाकरण जारी रखेगा मगर, टीकाकरण केंद्रों की संख्या सीमित रहेगी। जानकारी के अनुसार शनिवार को 34 टीकाकरण केंद्रों में कोरोना का टीका लोगों को लगाया जाएगा। जबकि, 34 टीकाकरण केंद्र बंद रहेंगे। जिले में स्वास्थ्य विभाग के पास अब वैक्सीन की केवल चार हजार डोज ही बची हैं।
कोविशील्ड की लग रही डोज
जिले में वर्तमान में लोगों को कोविशील्ड की डोज ही लग रही है। अब तक करीब दो लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। जिसमें 45 व 40 साल से अधिक उम्र के लोगों के साथ-साथ हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर शामिल हैं।
आज 9600 को लगेगा टीका
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को टीकाकरण केंद्रों में 9600 लोगों को कोविशील्ड का टीका लगाया जाएगा। इनमें 4750 हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर व 45 वर्ष से अधिक उम्र के 4850 लोग शामिल हैं।
यहां नहीं होगा टीकाकरण
बांबे अस्पताल, वेदांता नेत्रालय, सिटी अस्पताल, नीलकंठ अस्पताल, ऊषा बहुगुणा अल्फा हेल्थ, तिवारी मैटरनिटी अस्पताल, विवेकानंद अस्पताल, ब्रिजलाल अस्पताल, सेंट्रल हॉस्पिटल, मैट्रिक्स हॉस्पिटल, ब्रिजेश हॉस्पिटल रामनगर, साईं हॉस्पिटल, एसके नर्सिंग, सिद्धिविनायक अस्पताल।
यहां होगा टीकाकरण
हेल्थ केयर सेंटर हल्द्वानी, बेस अस्पताल हल्द्वानी, राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, बैलपड़ाव पीएचसी, भीमताल सीएचसी, भवाली सीएचसी, महिला अस्पताल हल्द्वानी, कालाढूंगी सीएचसी, कानिया पीएचसी, ज्योलिकोट सीएचसी, मोटाहल्दू पीएचसी, बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल, पदमपुरी पीएचसी, पांडे नवाड़, पीरूमदारा पीएचसी, रामगढ़ सीएचसी, संयुक्त चिकित्सालय रामनगर, सुयालबाड़ी सीएचसी, लालकुआं पीएचसी, बेतालघाट सीएचसी, कटना, गरमपानी सीएचसी, दौलतपुर पीएचसी, रामनगर नगर पालिका, ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक हल्द्वानी, मालधनचौड़ पीएचसी, चोरगलिया पीएचसी, पॉलीशीट काठगोदाम, पतलोट एससी, पहाड़पानी एसएडी, बबियाड़ एससी, रानीबाग एसएडी, ओखलकांडा पीएचसी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के हालात बेहद गंभीर, नही संभाले तो हालात होंगे और बूरे,

Sat May 1 , 2021
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के हालात बेहद गंभीर, नही संभाले तो हालात होंगे और बूरे,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक प्रदेश में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है वह बेहद गंभीर है। लगता नहीं कि सरकार सहित संबंधित एजेंसियों की इस भयावहता पर नजर है। यदि होती तो शायद अब […]

You May Like

advertisement