जालौन:ग्यारह सो कवियों के काव्य पाठ का आज पूर्ण होगा संकल्प

ग्यारह सो कवियों के काव्य पाठ का आज पूर्ण होगा संकल्प

कोंच (जालौन) साहित्य जगत के सबसे बड़े आयोजन कोंच काव्य कुम्भ अपनी सफलता की मंजिल पर होगा। तीन सौ शहरों के ग्यारह सो से अधिक कवियों के काव्य पाठ के संकल्प के साथ 25 सितंबर से अनवरत चल रहे कोंच काव्य कुंभ आज यानि 23 नवम्बर 2021 को अपने ग्यारह सो कवियों के संकल्प को पूर्ण कर लेगा। उक्त आशय की जानकारी संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि कोंच को साहित्यिक पटल पर नई पहचान दिलाने, नवोदित, कनिष्ठ एवं वरिष्ठ साहित्य साधकों को एक मंच पर लाया जा सके जैसे विभिन्न उद्देश्यों के साथ कोंच काव्य कुम्भ विगत 25 सितंबर से अनवरत जारी है पारस ने बताया कि कवि सम्मेलन प्रभारी भास्कर सिंह माणिक, सह प्रभारी चंद्रप्रकाश गुप्त चंद्र, आयोजन समिति की सदस्य वीना अडवानी, सरला विजय सिंह, गीता पाण्डेय, सुधीर सागर आदि के अथक प्रयास और परिश्रम से इस बड़े संकल्प को साकार रूप मिला है। कोंच काव्य कुम्भ के समापन होने के पश्चात इसी टीम के सरंक्षण एवं दिशा निर्देशन में कोंच फ़िल्म फेस्टिवल साहित्य समिति मासिक ई पत्रिका एवं अन्य गतिविधियों को भी अयोजित करेगी जिससे साहित्य जगत का सबसे बड़े वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़े ग्यारह सो से अधिक साहित्यकारों को अन्य अवसर भी प्रदान किये जा सके। इसके साथ ही अन्य साहित्यिक गतिविधियों को किया जाएगा। पारस ने बताया कि आयोजन समिति को अपर जिला जज अनिल कुमार यादव के हस्ताक्षर से सुशोभित अभिनन्दन पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:मोटरसाइकिल और चार पहिया कार की हुई आमने-सामने जोरदार भिड़ंत ,दो की मौत

Tue Nov 23 , 2021
मोटरसाइकिल और चार पहिया कार की हुई आमने-सामने जोरदार भिड़ंत ,दो की मौत उरई (जालौन) उरई से कोचरोड के पास स्थित ग्राम गढ़र मिनौरा पास आज सुबह लगभग 11:30 पर एक मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन स्विफ्ट डिजायर कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिस में मोटरसाइकिल सवार युवक और […]

You May Like

advertisement