सेवा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशन ट्रस्ट के द्वारा आज मेहनत कश मजदूर कॉलोनी में जाकर साबुन बच्चों को खाने का सामान तथा खिलौनों का किया वितरण

नदीम अहमद
सेवा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशन ट्रस्ट के द्वारा आज मेहनत कश मजदूर कॉलोनी में जाकर साबुन बच्चों को खाने का सामान तथा खिलौनों का वितरण किया गया
आज सेवा कामना की थी शास्त्री पार्क यमुना के पुराने पुल पर मजदूर कॉलोनी में गई वहां जाकर उन्होंने बच्चों को खाने का सामान तथा खिलौने का वितरण किया इसके साथ ही आज वहां जाने का मुख्य उद्देश्य बस दूर महिलाओं तथा लड़कियों को आत्मनिर्भर की ओर प्रेरित करने के लिए एक कदम था जिसमें वहां जाकर महिलाओं और लड़कियों को यह समझाया गया की मैं किस प्रकार ब्यूटी पार्लर का कोर्स करके अपने जीवन को अन्य सभी संभावनाओं से सुखद बना सकते हैं खुद संस्था अपने साथ अपनी एक सदस्य सुमन खेत्रपाल जी को लेकर गई जिन्होंने मां सभी महिलाओं को इसके बारे में समझाया तथा यह भी आश्वासन दिया कि वह खुद आकर यहां पर बच्चों को कोरस करवाएंगे। जिससे भविष्य में खुद का केंद्र खोलकर स्वावलंबी हो सकते हैं अभी वहां पर महिलाओं और बच्चों को साबुन का वितरण भी किया गया
इस अवसर पर सेवा कामना की थी अनु भाटिया जी रिया कोहली सुमन खेतरपाल गौरव गुप्ता कृष्ण कुमार सैनी उपस्थित रहे अनु भाटिया जी ने अपनी तरफ से उन सभी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने आज के नेक कार्य के लिए संस्था का सहयोग किया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिंदवल गांव निवासी पत्रकार के भाई की कोरोना ने ली

Sun Apr 25 , 2021
बिंदवल गांव निवासी पत्रकार के भाई की कोरोना ने ली जान परिवार सहित पत्रकार जगत में शोक की लहर कोरोना संक्रमण से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है आपको बता दें कि आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बिंदवल गांव निवासी पत्रकार खुर्रम आलम नोमानी […]

You May Like

advertisement