दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल, प्रदेश महासचिव ओमवीर यादव, प्रदेश प्रवक्ता गुरूजी डॉ के बी त्रिपाठी उपस्थित रहे।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलानी ने अध्यक्षता की। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि इस डबल इंजन भाजपा सरकार में लगातार महापुरुषों का अनादर होता चला आ रहा है जिला बरेली में चौकी चौराहा स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा पार्क पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की प्रतिमा को दोबारा लगाने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता गुरु जी डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला महासचिव उल्फत सिंह ठकेरिया आमरण अनशन पर बैठे और लगातार आमरण अनशन 8 दिनों तक चला उसके बाद कहीं जाकर प्रशासन जागा।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव ओमवीर यादव ने कहा की पूर्वजों का सम्मान किया जाता है उनकी पूजा की जाती है लेकिन जिस तरह से बरेली जिले में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की प्रतिमा कूड़े के ढेर में मिली इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह काम है उसके बाद भी लगातार कांग्रेस जनों द्वारा प्रशासन को सूचना देने के बाद भी प्रशासनिक रवैया पूरी तरह से निष्क्रिय रहा और हम सब कांग्रेस जन इस तरह की धटनाओ की घोर निंदा करते हैं और अगर आगे भी इस तरह की घटनाएं घटित होती है तो कांग्रेस जन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता गुरु जी डॉ के० बी० त्रिपाठी ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की प्रतिमा दोबारा चौकी चौराहे पर लगाए जाने को लेकर चलाए गए जन आंदोलन आमरण अनशन को सफल बनाने के लिए और उसके समर्थन में आए तमाम सामाजिक, राजनीतिक, व्यापारिक गैर राजनीतिक संगठनों के समर्थन का आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे हमें ऊर्जा मिली।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि अब आगे भी जन आंदोलन होंगे अभी हमने अपना आमरण अनशन स्थगित किया है खत्म नहीं किया है अगर प्रशासन अपनी बात से पीछे हटता है तो यह आमरण अनशन एक दिसंबर से फिर से शुरू हो जाएगा क्योंकि प्रशासनिक अधिकारियों ने हमसे वादा किया है और लिखित में भी दिया है कि 23 नवंबर के बाद 30 नवंबर से पहले देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की प्रतिमा दोबारा स्थापित कर दी जाएगी अब जिला कांग्रेस कमेटी जनता से जुड़े हुए तमाम समस्याओं को लेकर हर विधानसभा में ब्लॉकों में तहसीलों में आंदोलन शुरू करने जा रही है जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है देश और प्रदेश के साथ-साथ जिले की जनता भी यह चाहती है कि कांग्रेस पार्टी आगे बड़े आगे आए आज की जो विषम परिस्थितियों है उसमें आम जनमानस परेशान है व्यापारियों से लेकर किसानों तक नौजवानों से लेकर तमाम लघु उद्योगों को चलाने वालों तक तरह-तरह की परेशानियां उठा रहे हैं उसके बाद उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार और उसके जिम्मेदार लोग अपने मुंह मियां मिट्ठू बनाकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं लेकिन जनता के हितों को पूरी तरह से नकारा जा रहा है संघर्ष से ही देश और प्रदेश की तस्वीर बदलेगी ।
उपस्थित कांग्रेस जनो मे जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला महासचिव उल्फत सिंह कठेरिया, जिला महासचिव जिया उर रहमान, जिला उपाध्यक्ष हेमेंद्र कुमार शर्मा, निशाकत अली, मो यूसुफ खान , कमरूद्दीन सैफी आदि उपस्थित रहे।