टोक्यो ओलंपिक हॉकी खिलाडिय़ों का आदेश अस्पताल में जोरदार स्वागत

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष -94161-91877

बेटियों के संघर्ष ने शुरू की हाकी के स्वर्णिम युग की शुरूआत : डा. गिल।

अम्बाला शाहाबाद :- मोहड़ी स्थित आदेश मेडिकल कॉलेज व अस्पताल मेंं टोक्यो ओलंपिक में इतिहास बनाकर आई कप्तान रानी रामपाल, नवजोत कौर व नवनीत कौर का जोरदार स्वागत किया गया। आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस. गिल सहित पूरे स्टॉफ व मेडिकल स्टूडेंट इन खिलाडिय़ों को अपने बीच में पाकर खुश थे और सभी ने बेटियों के लाजवाब प्रदर्शन की प्रशंसा की। चेयरमेन डा. एच.एस. गिल ने कहा कि हॉकी की बेटियों ने राष्ट्रीय खेल हॉकी को नयी पहचान दी है और इस ओलंपिक से देश की हॉकी का स्वर्णिम युग शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि टीम में नौ खिलाड़ी हरियाणा की और उनमें से तीन खिलाड़ी शाहाबाद मारकण्डेय भूमि की है। उन्होंने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया करते कहा कि समाज को भी इन बेटियों के संघर्ष से सीख लेकर अपनी बेटियों के प्रति साकारात्मक रवैया अपनाते हुए उन्हें भी शिक्षा और खेल के अवसर प्रदान करने चाहिए। क्योंकि आने वाले समय में आपक बेटी भी रानी रामपाल, नवजोत व नवनीत बनकर देश का गौरव बढ़ा सकती हैं। डा.एन.एस. लांबा ने कहा कि धन्य है इन बेटियों के परिजन जिन्होंने इनके हाथों में स्टिक थमाई और इस स्टिक के जादू ने देश का नया गौरव दिया है। कप्तान रानी रामपाल, नवजोत व नवनीत ने भी टोक्यो ओलंपिक के अनुभव को सांझा किया और कहा कि अगला निशाना उनका कॉमन वेल्थ गेम्स और वल्र्ड कप है जिसके लिए जल्द ही वह अभ्यास में जुट जाएंगी। खिलाडिय़ों के परिजनों रामपाल, बूटा सिंह, सतनाम सिंह को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। वहीं तीनों खिलाडिय़ों ने कोविड-19 का टेस्ट भी करवाया। इस अवसर पर डा. गुणतास गिल, डा.एन.एस. लांबा, प्रबंधक हरिओम गुप्ता, अमरजीत सिंह सरपंच, मलकीत सिंह सरपंच, चेयरेमेन रिंकू चहल, डा. गायत्री, डा. संजू, धर्म सिंह चहल, अवतार सिंह सहित कईं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
आदेश अस्पताल में हॉकी खिलाडिय़ों का स्वागत करते चिकित्सक व स्टॉफ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:उत्तराखंड 14 अगस्त 1947 के शहीद पूर्वजों को भावभीनी श्रद्धांजलि और नमन

Fri Aug 13 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक उपमा के प्रदेश संगठन मंत्री और गढ़वाल प्रभारी श्री जी एस आनंद जी ने बताया कि कल 14 अगस्त को शहीद पूर्वजों को श्रद्धांजलि और नमन करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष राजीव घाई जी मार्गदर्शक जिला देहरादुन  के सभी सम्मानित पदाधिकारियों और सदस्यों से अनुरोध है की 14 […]

You May Like

Breaking News

advertisement