आज़मगढ़: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बिना मानक पूर्ण हुए, जनता से टोल टैक्स वसूला न जाए – मोहम्मद नजम शमीम अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी आजमगढ़

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बिना मानक पूर्ण हुए, जनता से टोल टैक्स वसूला न जाए – मोहम्मद नजम शमीम अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी आजमगढ़

आजमगढ़। जनपद में एक मई दो हजार बाइस को मोहम्मद नजम शमीम अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी आजमगढ़ के नेतृत्व में सरकार द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बिना मानक पूर्ण हुए टोल टैक्स जनता से वसूल किए जाने का कड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया। गौरतलब है कि लगभग तीन सौ चालीस किलोमीटर दूरी का एक्सप्रे वे जिस पर ना ही कोई पेट्रोल पंप है ना ही कम्युनिटी सेंटर और ना ही शौचालय और ना ही कोई मेडिकल सुविधा केंद्र छुट्टा जानवरों की रोक के लिए फेसिंग का कार्य भी नहीं पूर्ण है लिंक रोड का कार्य चल रहा है ऐसी स्थिति में टोल वसूलना बिल्कुल गलत है हम सरकार से मांग करते हैं जब तक मानक अनुरूप कार्य पूर्ण ना हो जाए टोल वसूलने का कार्य बंद होना चाहिए भाजपा सरकार जनता को सिर्फ लूटने का कार्य कर रही है जिसको कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी अगर टोल वसूलना बंद नहीं हुआ तो हम आंदोलन करने के बाध्य होंगे क्योंकि सरे आम जनता को लूटता नहीं देख सकते जब से भाजपा सरकार देश और प्रदेश में स्थापित हुई है सिर्फ जनता को निचोड़ने का कार्य कर रही है नजम शमीम ने कहा कि बिना मानक पूर्ण किए टोल वसूलना सरकारी गुंडा टैक्स है, नितिन गडकरी केंद्रीय मंत्री भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि मुंह से ईमानदार बनने के बजाय अपने कर्तव्य में ईमानदारी दिखाइए और जब तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का कार्य मानक अनुरूप पूर्ण नहीं होता तब तक टोल वसूली बंद कराए वरना जनता इसका जवाब 2024 लोकसभा चुनाव में जरूर देगी और आपकी ईमानदारी की भी पोल खुल जाएगी संदीप कपूर प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक विभाग ने कहा कि जनता द्वारा भाजपा को दिया जाने वाला अंधा प्यार भाजपा पचा नहीं पा रही है और निरंतर जनता को सिर्फ लूटने का कार्य कर रही है जिस दिन जनता की आंख खुली जितने भी भाजपाई सूरमा हैं सब साफ हो जाएंगे अल्पसंख्यक कांग्रेस शहर अध्यक्ष मिर्जा बरकतुल्लाह बेग ने कहा कि भाजपा जनता की आंख से जबरन आंसू निकलवा रही है अल्लाह ईश्वर भगवान भाजपा को कभी माफ नहीं करेगा प्रदर्शन के दौरान टोल के आसपास के ग्रामीण भी आये और उन्होंने बताया कि अभी उनकी जमीनों का मुआवजा भी सरकार द्वारा नहीं दिया गया है हम कांग्रेसजन आजमगढ़ जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि जिन ग्रामीणों का मुआवजा अभी नहीं दिया गया है उन्हें तत्काल दिया जाए वरना हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मसूद अंसारी-उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी, डॉ.आदित्य सिंह-महासचिव शहर कांग्रेस कमेटी, रियाजुल हसन-सचिव शहर कांग्रेस कमेटी, मोहम्मद कासिम, आलमगीर, अब्दुल्ला, जावेद खान, मोहम्मद ताहिर, आतिफ शेख, नाजिम, मोहम्मद सालीम, मोहम्मद अबसार, मुशीर खान, विजय यादव, मोइन शेख, राजीव राय, संदीप सिंह, पंकज गौतम, अजय गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: समस्याओं पर यथाशीघ्र कार्यवाही नहीं की गयी तों 17 मई को होगा आदोंलन

Mon May 2 , 2022
समस्याओं पर यथाशीघ्र कार्यवाही नहीं की गयी तों 17 मई को होगा आदोंलन आजमगढ़। परिवहन निगम कर्मियों द्वारा स्टेशन प्रांगण में मजदूर दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जशवन्त सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष, रो०क०सं०परिषद द्वारा किया गया। सभा का संचालन गिरीश चन्द पाण्डेय द्वारा किया गया। सभा में आजमगढ़ क्षेत्र […]

You May Like

advertisement