उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड के आला अधिकारियों ने बनाया दबाव दो पत्रकारों पर पिस्टल तानने के मामले से आक्रोशित हुए मीडिया कर्मी एस एस पी को सौपा ज्ञापन

एम सलीम खान ब्यूरो प्रमुख ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड

रुद्रपुर – जिला मुख्यालय रुद्रपुर में कथित बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि इन तथाकथित बदमाशों ने शहर के दो पत्रकारों की कनपटी पर पिस्टल तान दी नैनीताल रोड स्थित एस एस पी के कार्यलय के नजदीक घटित इस घटना से जिले भर के मीडिया कार्मिकों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और आज जिले भर के पत्रकारों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी के कार्यलय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन कर उन्हें ज्ञापन देकर कार्यवाही करने की मांग की गई पत्रकारों की घोषणा के बाद विभिन्न मीडिया चैनलों से जुड़े पत्रकार सुबह करीब साढ़े दस बजे एस एस पी कार्यलय पर एकत्रि हुए और उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया, इसी दौरान जिले के कप्तान डा मंजूनाथ टीसी ने दोपहर करीब 12.30 बजे अपने कार्यालय पहुंचे अपनी सरकारी गाड़ी में बैठ कप्तान किसी से फोन पर बातचीत करते हुए जैसे आफिस के मुख्य द्वार पर पहुंचे उन्होंने लजमी इतनी बड़ी संख्या में पत्रकारों को जमा देखा लेकिन उन्होंने इस बात की जरा सी भी जहमत नहीं उठाई कि वह गाड़ी रोककर मीडिया कर्मियों से जमा होने की वजह पूछते उन्होंने सीधे अपने आफिस का रुख अख्तियार कर लिया जिसके बाद मीडिया कर्मियों ने उनसे मुलाकात करने के लिए उनके आफिस का रुख किया लेकिन यहां फिर एक बार पत्रकारों का गुस्सा हावी हो गया दरअसल कुछ पत्रकारों का कहना था कि कप्तान टीसी को उनके आफिस से बाहर बुलाया जाए जबकि चंद नबर बढ़ाने वाले पत्रकार एस एस पी आफिस में जा घुसे यहां भी पत्रकारों की एकता छिन्न-भिन्न नजर आई प्रत्रकार राजीव चावला और कंचन वर्मा ने कप्तान टीसी को बाहर आने की बात कही तो कुछ जिम्मेदार मीडिया कर्मियों ने उनका समर्थन किया जिसके बाद करीब आधे घंटे बाद कप्तान टीसी अपने एसी रुम से बाहर आए और उन्होंने इस मामले में तुरंत एक्शन का आश्वासन दिया।इस दौरान पत्रकार राजीव चावला, कंचन वर्मा,पूरन रावत, शाहिद खान, एम सलीम खान, दुर्गेश तिवारी, संदीप कुमार,सौरभ गंगवार, नरेन्द्र राठौर,कमल श्रीवास्तव, सुरेन्द्र गिरधर, गुरबाज सिंह, गुलाटी जी, शुक्ला जी, मनोज कुमार, वहीं कांग्रेस नेता अनिल शर्मा, श्रीमती मीना शर्मा, सीपी शर्मा, हिमांशु गावा ने भी पत्रकारों का समर्थन किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement