आज़मगढ़:अधिकारियो की मिली भगत से छोटे किसानों का गेहूं औने पौने दामों में खरीदकर मोटी रकम कमाते थे व्यापारी- रमाकांत मिश्र

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट अतरौलिया आजमगढ़ किसानों से ही गेहूं खरीद कर उन्हीं के खतौनी पर बेचा जाता था यह गेहूं।
धान क्रय केंद्र अधिकारियों से व्यापारी की थी लंबी सांठगांठ।
पकड़े गए गेहूं के बारे में भाजपा नेता रमाकांत मिस्र ने बताया पहले छोटे किसानों में यह भ्रम फैला दी जाती थी कि सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं का भुगतान एक-दो महीनों पर कभी-कभी या एक दो साल तक होता नहीं है। इसके बाद जिन किसानों से यह गेहूं खरीदा जाता था उन्हीं की खतौनी से फिर इसे सरकारी धान क्रय केंद्रों पर बेच दिया जाता था।
इसके लिए धान क्रय केंद्र अधिकारियों की भी सांठगांठ हुआ करती थी। धान क्रय केंद्र अधिकारियों की मिलीभगत से किसानों का अंदर यह भय बैठा दिया जाता था कि छोटे भुगतान में काफी कठिनाइयां तथा विलंब होगा। किसान पैसे की अधिक आवश्यकता को देखते हुए अपनी कीमती फसल बिचौलियों के हाथ मामूली रेट पर बेच दिया करते थे । भाजपा नेता रमाकांत मिश्र ने बताया की यह खेल काफी दिनों से चल रहा है। छोटे काश्तकारों के किसान अपनी कीमती फसल को कौड़ियों के दाम व्यापारियों को बेचते थे फिर उन्हींकी खतौनी पर वह गेहूं अधिकारियों की मिलीभगत से व्यापारी बेचकर मोटी रकम कमाते थे। इसकी पूरी तत्परता के साथ जांच होगा तो और भी लोगो का नाम उजागर होगा। वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट, खबरों के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:उपजिलाधिकारी बुढ़नपुर की सूझ-बूझ से फिर पकड़ा गया सैकड़ों बोरी गेहूं

Tue Jun 22 , 2021
विवेक जायसवाल की रिपोर्ट अतरौलिया आजमगढ़ उपजिलाधिकारी बुढ़नपुर के सूझ बूझ से फिर पकड़ा गया सैकड़ों बोरी गेहूं। भारी मात्रा में सरकारी खाली की बोरी भी बरामद। गेहूं पकड़ने का सिलसिला देर रात तक चला।बात दे कि रविवार को भाजपा नेता की सूचना पर केशवपुर के पास उप जिलाधिकारी ने […]

You May Like

advertisement