उत्तराखंड:इंदिरा के आवास पर व्यापारियों का धरना

रिपोर्टर- जफर अंसारी
स्थान- हल्द्वानी

व्यापारियों को आर्थिक पैकेज देने और बाजार खोलने की मांग को लेकर आज हल्द्वानी में व्यापारियों ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के आवास पर धरना दिया, व्यापारियों की मांग है कि कर्फ़्यू के चलते उनका व्यापार ठप हो चुका है और वह आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं, लिहाजा विपक्ष सरकार से व्यापारियों को आर्थिक पैकेज देने की मांग करें, ब्यापारियों की मांग है की लॉकडाउन को जल्द से जल्द समाप्त कर सरकार बाजार खोलने का आदेश जारी करे। क्योंकि जितनी देरी होती जाएगी व्यापारियों को उतना ही आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा, उन्होंने कहा की अब कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं और कर्ज के बोझ तले दबा व्यापारी बाजार बंद होने से भुखमरी की कगार पर जा रहा है, और कल पूरे प्रदेश में व्यापारी थाली बजाएंगे। व्यापारियों के प्रदर्शन के चलते नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि कल से व्यापारियों को बाजार खोलने में राहत देने की कोशिश की जाएगी, उन्होंने कहा की कैबिनेट मंत्री और सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल से बातचीत की है जिसमें उन्होंने कोविड कर्फ्यू के दौरान व्यापारियों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:बसपा सुप्रीमो मायावती के कठोर रवैया ने लाल जी व राम अचल को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता

Thu Jun 3 , 2021
अनुशासनहीनता व पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण बसपा से किए गए दोनों पूर्व मंत्री/ विधायक निष्कासित यह तो पहले से ही लगभग तय सा था निष्कासन तो होना ही थाविवेक जायसवाल की रिपोर्टबुढ़नपुर आजमगढ़ बहुजन समाज पार्टी की स्थापना के समय से ही बसपा से जुड़े रहे पार्टी के राष्ट्रीय […]

You May Like

advertisement