बड़ा बाजार गली आर्य समाज में सड़क पर सीवर लाईन चोक , फैली गन्द से व्यापारी परेशान
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : बड़ा बाजार स्थित गली आर्य समाज में हर दिन हज़ारों लोग खरीदारी के लिये आते है,लेकिन पिछले एक माह से क्षेत्र के दुकानदार और राहगीर सीवरलाइन चौक की समस्या से जूझ रहे हैं । तथा सुबह लगभग 10 बजे सड़क पर सीवरलाइन की गन्दगी सड़क पर बह रही और बदबू से सांस लेना भी दुश्वार है , डॉ बद्री प्रसाद के अजय बॉस और शबाब खान ने बताया सीवरलाइन की पाइपलाइन अंदर से बंद है, जिस कारण सड़क पर गंदगी फैल रही है। दुकानदारों को जिस कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,कई बार शिकायत करने के बाद सफाई कर्मचारी आते है। और डीप की सफाई करते है, लेकिन जब निकासी ही खराब है। तो गन्दगी डीप से बाहर आ जाती है, हर सुबह का यही हाल है। तथा दुकानदार कमल देवल,ओमप्रकाश,गोपाल,अजय बास आदि ने समस्या से परेशानी बताई, आज सुबह जब जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी पहुँचे तो दुकानदारों ने अपनी समस्या बताई समाजसेवी पम्मी वारसी ने नगर निगम प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि गली आर्य समाज के निकट से लेकर डॉ बद्री प्रसाद तक सीवरलाइन की पाइपलाइन खराब हो चुकी है, जिसको ठीक कराना चाहिये। ताकि व्यापारियों को समस्या से छुटकारा मिल सके।