जालौन:नहर पुल टूटने से आवागमन बाधित हुआ

नजदीकी रास्ते से वाहन चालको को हो रही भारी दिक्कत

कोंच(जालौन) नेशनल हाईवे से संवद्व पहाडगांव-सेसा मार्ग पर हमीरपुर शाख नहर का पुल टूटने से दो दर्जन से अधिक गांवों तथा तहसील मुख्यालय कोंच और झांसी कमिशनरी जाने का रास्ता पूरी तरह ठप हो गया है जिसमें राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है गौर तलब है कि पहाडगांव सेसा मार्ग जो नेशनल हाईवे से जुड़ता है इसी मार्ग से जिला मुख्यालय उरई तथा कमिशनरी मुख्यालय झांसी जाने के लिए सेसा गांव से ही रोडबेज बस व अन्य साधन उपलब्ध हो पाते हैं लेकिन नहर पुल के टूटने से क्षेत्र के गांव पहाडगांव नरी भैपता कमतरी सुनाया जमरोही कला जरहा कला खरैला काशीपुरा परैथा तिगरा दाडी मडोरा इमलोरी सेता मगरा खैरी किशुन पुरा कौशलपुर तथा इत्यादि गांव व नगर कोंच नदीगांव के वाशिंदों को यह सीधा मार्ग झांसी उरई और अन्य जगह जाने के लिए उपयुक्त था पुल टूटने के कारण दस किलोमीटर का चक्कर लगा के वायां गाँव खकल्ल होकर पूंछ गांव से अब झांसी व उरई आ जा सकते हैं इससे काफी परेशानी क्षेत्र के लोगों को बढ़ गई है विर्टिश शासन काल में निर्मित पुल दो दशक पूर्व आधा टूट चुका था जिसमें तीन दर मिट्टी से बन्द करके रास्ता बना लिया गया था शेष चार दर से नहर का पानी पास होता रहा यदि विभाग दो दशक पूर्व ही चेत जाता और पुल का उसी समय निर्माण कराया जाता तो यह परेशानी आज क्षेत्र के लोगों को नही उठानी पड़ती क्षेत्र के लोगों में प्रमुख दयासागर पाली वाल प्रवधक सन्त प्रिये पालीवाल राकेश पटैल अध्यापक नरी डां सुख नंदन बर्मा पूर्व प्रधान शान्ती प्रकाश शर्मा बैदेही शरण चंनसौलिया अंकित खरे रविन्द्र दुबे प्रधान सुनाया योगेश कुमार नरी के प्रधान सिद्धार्थ कमतरी के प्रधान राघवेन्द्र यादव राधे महा राज पहाडगांव के प्रधान कपिल देव राजपूत पूर्व प्रधान हर गोविंद मिथलेश राजपूत शिवकुमार शर्मा डा विजय सिंह अखलेश निरंजन नरी पूर्व विजय बहादुर जमरोही पूर्व प्रधान भानूप्रताप आदि ने शासन तथा प्रशासन से अविलंब नहर पुल का निर्माण कराने की मांग की

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:नीम के पेड़ से लटक कर किसान ने की अपनी जीवन लीला समाप्त

Tue Jul 27 , 2021
“नीम के पेड़ से लटक कर किसान ने अपनी जीवन लीला समाप्त की मधौगढ जगम्मनपुर ,जालौन । अभिशप्त नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर फिर एक किसान ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम छौना (मानपुरा) में आज सोमवार की शाम एक किसान ने नीम […]

You May Like

Breaking News

advertisement