उत्तराखंड:बागेश्वर में बारिश से 9 सड़कों पर आवागमन ठप


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

बागेश्वर। जिले में रुक-रुक का बारिश हो रही है। गत रातभर हुई बारिश से सड़कों पर कहर टूटा है। बारिश के कारण नौ मोटर मार्ग आवागमन के लिए बंद हो गए हैं। आकाशीय बिजली गिरने से गरुड़ ब्लॉक के 205 गांवों के बिजली गुल हो गई है। नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। भारी मात्रा में नदियों में सिल्ट आने से पानी की योजनाएं भी प्रभावित होने लगी हैं।
गत मंगलवार की रात से बारिश शुरू हुई और बुधवार सुबह तक जारी रही। जिससे समूचा जिला तरबतर हो गया है। नदियों का जलस्तर बढ़ने और सिल्ट आने से पंपिंग योजनाएं प्रभावित हो गई हैं। शहर से लेकर गांवों तक पेयजल संकट बना हुआ है। मौसम ने दिन चढ़ने के बाद करवट बदली और चटक धूप खिली। लेकिन दोपहर बाद आसमान में फिर बादल छा गए। जिससे बारिश के आसार बने हुए हैं। उधर, सिंचाई के पानी के अभाव में रोपाई का काम प्रभावित हो रहा था। लेकिन बारिश होने के बाद किसान धान की रोपाई में जुट गए हैं।
बारिश से यह सड़कें बंद
शामा-लीती-गोगिना किमी 1,7,8,9,10, कपकोट-कर्मी किमी 6,7,12,13, चेटाबगड़-पोथिंग किमी एक, धरमघर-माजखेत किमी 12, बघर मोटर मार्ग किमी तीन, चार और सात में बंद हो गया है। यह सभी सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की हैं। जबकि शामा-लीती किमी आठ, सैलानी-लोहागढ़ी, किमी एक और दो, डंगोली-सैलानी किमी सात, आठ, 12, 14, 16, 17, 19, बीनातोली-कुंझाली किमी तीन, छह और दस में आवागमन के लिए पूरी तरह बंद हो गई है। सड़कों में जगह-जगह भूस्खलन के कारण मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:परिवहन महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने पर्यटन मंत्री से की मुलाकात, चार धाम यात्रा को जल्द खोलने की मांग

Wed Jun 16 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक ऋषिकेश। उत्तराखंड परिवहन महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से उनके आवास पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में महासंघ ने प्रदेश की रीढ़ बता चारधाम यात्रा को जल्द समस्त देशवासियों के लिए खोलने की मांग की है।महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने […]

You May Like

advertisement