बलिया:किसान फोर्स का जिलाधिकारी को त्राहिमाम संदेश

रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट

मोबाइल नंबर.8355002336

बलिया सरकारी केन्द्रों पर गेंहूँ खरीद की अंतिम 15 तारीख से बढाकर जुलाई तक बढाए जाने की अपील जिलाधिकारी बलिया से की गयी ।शनिवार किसान फोर्स द्वारा एक प्रपत्र जिलाधिकारी बलिया आवास कार्यालय को सौंपा गया । किसान फोर्स के संस्थापक ए० के० सिंह से मिली जानकारी के अनुसार यह प्रपत्र आपातकालीन परिस्थित में दिया गया । चुकि क्रय केन्द्रों पर गेहूँ खरीद बंद कर देने की सूचना से सीमांत किसानों के होश उड़ गये हैं ।महीने भर केन्द्रों के चक्कर काटने पर भी उनके गेहूँकी तौल नहीं हो सकी । तौल की गारंटी नहीं मिलने से भाड़े की ट्राली या कोई वाहन नहीं मिल रहा ।कार्यकारी जिलाध्यक्ष देवेन्द्र यादव ,सचिव संजय सिंह एवम फोर्स पीफ छोटेलाल ने केन्द्रों की जाँच कर पाया कि केन्द्र इंचार्ज नहीं चाहते कि तौल में तेजी लाया जाय । विपणन अधिकारी के अनुसार रोज 350 क्विंटल की खरीद सुनिश्चित की गयी है ।इतनी इंचार्ज के रजिस्ट्रर में दर्ज भी हो रही है जब कि मौके पर 125 क्विंटल तो किसी दिन 150 क्विंटल ही खरीद हो पा रही है । तहसीलदार एवम्ं एस० डी ०एम० के दौरे के बावजूद किसानों की कोई सुनने वाला नहीं ऐसे में हताश निराश किसानों ने तारीख न बढाये जाने तथा तौल की गति तेज नहीं किए जाने पर 16 मई बुधवार को जिलाधीश के कार्यालय के समक्ष कीटनाशक की शीशी साथ लेकर धरना पर बैठ जायेंगें । पिपरा केन्द्र पर एक भी ट्राली नहीं पर 350 क्विंटल खरीद का रजिस्टर 12 बजे के पहले पूरा हुआ ।रतसर नगर पंचायत के एफ सी आई केन्द्र पर ट्रालियों का ताँता लगा ,तौल धीमी । सोसाइटी ,एवम नूरपुर का भी वही हाल । क्षेत्र का गेहूँ या तो घर में या ट्राली पर , लेकिन विचौलियों का विहार से गेहूँ खरीद कर मानक से अधिक गेहूँ खरीद का दावा अब प्रशासन भी करने लगा ।जिसको देखकर ए०के० सिहं ने कहा कि किसी अप्रिय घटना का जिम्मेदार प्रशासन होगा ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बलिया :वर्ल्ड विजन इंडिया द्वारा जिला चिकित्सालय में मैट्रेस आदि का वितरण

Sat Jun 12 , 2021
रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट मोबाइल नंबर.8355002336 बलिया/वर्ल्ड विजन इंडिया, बलिया एडीपी के द्वारा कोविड19 के कारण उत्पन्न हुई महामारी से बचाव के लिए बलिया जिले को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर 10 लीटर छमता का 06 पीस,पीपीई किट 180 पीस,एन95 मास्क 450 पीस, ग्लब्स 450 पीस,पल्स […]

You May Like

advertisement