कानपुर में रेल हादसा

अनुपम श्रीवास्तव l

शुक्रवार की सुबह कानपुर रूट पर मालगाड़ी के पटरी से उतरने से रेल संचालन गड़बड़ा गया। हादसे से कानपुर-इटावा रेल मार्ग पर अप और डाउन लाइन बाधित हुईं हैं। इसके चलते आनंद विहार से जोगबनी जा रही एक ट्रेन को तत्काल प्रभाव से रद करना पड़ा।
जबकि कानपुर रूट की छह डाउन और दो अप साइड की ट्रेनों को मुरादाबाद-गाजियाबाद होकर चलाया जा रहा है। इनमें नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत, नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी समेत कई प्रमुख ट्रेनें है। डायवर्जन से मंडल के मुरादाबाद से गाजियाबाद रूट रेल संचालन पर असर पड़ा है।

मालगाड़ी के डिरेलमेंट की घटना सुबह सवा चार बजे की है। हादसे में मालगाड़ी के चौदह डिब्बे बेपटरी हो गए। रेल हादसे का असर कानपुर-इटावा रेल मार्ग पर पड़ा। डिरेलमेंट से मालगाड़ी के डिब्बे अप और डाउन लाइन पर पलट गए। हादसा इतना बड़ा था कि रेलवे ट्रैक भी उखड़ गया। घटना से रेल मुख्यालय में भी हड़कंप मच गया। हालात देख रेलवे को कानपुर-अलीगढ़ रुट की गाड़ियों का रूट बदलना पड़ा। कानपुर-इटावा रेल रूट पर संचालन ठप होने से मुख्यालय को तत्काल प्रभाव से ट्रेनों को डायवर्ट करना पड़ा। जोगबनी जा रही एक ट्रेन को तत्काल प्रभाव से रद किया गया। जबकि अन्य तेज रफ्तार ट्रेनों को गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ होकर चलाया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वाराणसी :समाजवादी पार्टी नेता डिंपल यादव ने लिया बनारसी लस्सी का स्वाद

Fri Oct 15 , 2021
अनुपम श्रीवास्तव l सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी पूर्व सांसद डिंपल यादव विजया दशमी पर शुक्रवार को बनारस पहुंचीं। यहां कचहरी स्थित एक मिष्ठान भंडार में लस्सी का स्वाद लिया।कुछ मिठाइयां खरीदीं और लखनऊ के लिए एयरपोर्ट से प्रस्थान कर गईं। दरअसल डिंपल यादव सुबह मिर्जापुर मां विंध्यवासिनी […]

You May Like

advertisement