सहावर के बड़ा गांव कोटरा में प्रशिक्षण केन्द्र का हुआ उद्धघाटन

सहावर के बड़ा गांव कोटरा में प्रशिक्षण केन्द्र का हुआ उद्धघाटन*

प्रभारी संपादक उत्तराखंड

सागर मलिक देहरादून

जिला अध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी,महामंत्री अंरोध सिंह ने प्रशिक्षण केंद्र का फीता काटकर किया शुभारंभ

सहावर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ा गांव कोटरा में अर्पण शाने फाउंडेशन संस्था के संस्थापक फुरकान अहमद द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है जिसमें गरीब लड़कियों को सिलाई, कढ़ाई एंव ब्यूटीशियन का प्रतिशण निशुल्क दिया जाएगा ब्यूटीशियन केंद्र प्रशिक्षित मास्टर द्वारा सिलाई,कड़ाई एंव ब्यूटीशियन आदि कार्य सिखाया जाएगा संस्थापक फुरकान अहमद एवं मुस्कान अहमद ने बताया कि अर्पण शाने फाउंडेशन संस्था की तरफ से देश भर के तमाम गांव एंव शहरों में निशुल्क केंद्र खोले जाएंगे जिसमे संस्था द्वारा गरीब बेटियों की शादी एवं गरीब महिलाओं को प्रशिक्षण व असहाय बच्चों की पढ़ाई की पूरी व्यवस्था निशुल्क की जाएगी प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी व महामंत्री अंरोध सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि गरीब लड़कियों के लिए संस्था ने जो कदम उठाया है वह बहुत ही सराहनीय कार्य है। इसी प्रकार संस्था मदद करती रहे जिससे गरीब, असहायों की मदद होती रहे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सोलंकी ने गौसिया मुस्कान अहमद को अर्पण शाने फाऊंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा के पद पर नियुक्त कर सम्मानित किया। एवं फाऊंडेशन की नेशनल हेड सहावर नगर पंचायत अध्यक्ष ज़ाहिदा सुल्तान को बनाया गया है उद्घाटन के दौरान केंद्र संचालक कुमारी चंचल शर्मा, सहायक कुमारी साक्षी , डॉक्टर भूदेव सिंह राजपूत, मुनन अहमद, फुरकान अहमद, सय्यद आजम अली, बासित अली, राजवीर सिंह, प्रदीप कुमार, नवीन सक्सेना, विद्याराम, महाराज सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, पंकज, योगेश, प्रधान राजपाल, सूरजपाल,अहमद आलम सचिन सोलंकी ब्रजभान सिंह सोलंकी आदि सहित काफी संख्या में ग्रामीण आदि लोग उपस्थित रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिट हुआ ‘मोदी है, मौका लीजिए’, पढ़ें पीएम मोदी के वन लाइनर जिसने बटोरी सुर्खियां

Tue Feb 9 , 2021
हिट हुआ ‘मोदी है, मौका लीजिए’, पढ़ें पीएम मोदी के वन लाइनर जिसने बटोरी सुर्खियां संवाददाता-श्री कृष्ण चतुर्वेदी छायाकार\पत्रकार-आदित्य चतुर्वेदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने फैसलों और कामकाज से तो चर्चा में रहते ही हैं, साथ ही उनके विभिन्न मौकों पर दिए गए एक लाइन वाले नारे (वन लाइनर) भी लोगों […]

You May Like

advertisement