निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण को लेकर सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा टीम को दिया गया प्रशिक्षण

जांजगीर-चांपा 07 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुये निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण को लेकर सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा टीम को आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.के.खुंटे ने कहा कि निर्वाचन का कार्य प्राथमिकता से किया जाना है, इसके लिए जरूरी है कि व्यय से संबंधित पंजियों का बेहतर तरीके से संधारण किया जाए। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी डॉ. रूपेश कुमार पाठक ने व्यय अनुवीक्षण को लेकर विस्तार से जानकारी दी।
वरिष्ठ कोषालय अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही व्यय अनुवीक्षण के लिए गठित टीमें अपने दायित्वों का निर्वहन सजगता एवं गंभीरतापूर्वक करें। प्रशिक्षण में चुनाव व्यय निगरानी के लिए गठित टीमों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को व्यय पर्यवेक्षक (ईओ), सहायक व्यय पर्यवेक्षक (एईओ), उडनदस्ता और स्थैतिक निगरानी दल (एफएस एवं एसएसटी), वीडियो निगरानी दल (वीएसटी), वीडियो देखने वाली टीम (वीवीटी), लेखा टीम, आबकारी टीम, मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) के कार्य एवं दायित्वों के संबंध में विस्तार से बताया गया।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिले में संचालित सर्व प्रिंटिंग प्रेस संचालकों की बैठक संपन्न

Sat Oct 7 , 2023
जांजगीर-चांपा 7 अक्टूबर 2023/ आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 प्रयोजनार्थ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, रायपुर के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी ने संचालित सर्व प्रिंटिंग प्रेस संचालकों की बैठक जिला निर्वाचन कार्यालय सभाकक्ष […]

You May Like

advertisement