आज़मगढ़: साइबर अपराध से सम्बन्धित गोष्ठी/कार्यशाला के दौरान थानों के साइबर हेल्प डेस्क टीम को दी गयी ट्रेनिंग


पुलिस अधीक्षक ने साइबर अपराध से सम्बन्धित गोष्ठी/कार्यशाला का किया आयोजन, सभी थानों के साइबर हेल्प डेस्क टीम को दी गयी ट्रेनिंग।

आज दिनांक- 10.04.2022 को समय 10.00 बजे *पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य* द्वारा पुलिस सभागार में साइबर अपराध से सम्बन्धित एक गोष्ठी/कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें जनपद के समस्त साईबर हेल्प डेस्क के सभी अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया। साईबर थाना आजमगढ़ के आरक्षी मनीष सिंह द्वारा गोष्ठी में प्रतिभाग किये गये समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को साइबर अपराध पर त्वरित कार्यवाही हेतु ट्रेनिंग दी गयी। उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ व सीसीटीएनएस प्रभारी आशीष पाण्डेय मौजुद रहें।  

1- जनपद के समस्त 25 थानों पर साइबर हेल्प डेस्क का गठन किया गया है।
2- प्रत्येक साइबर हेल्प डेस्क पर प्रार्थना पत्र रजिस्टर बनाया गया है।
3- उपरोक्त हेल्प डेस्क में 01 निरीक्षक, 1 उ0निरीक्षक, 02 आरक्षी, 01 महिला आरक्षी कम्प्यूटर आपरेटर, 01 आरक्षी कम्प्यूटर आपरेटर को नियुक्त किया गया है।
4- सभी साइबर हेल्प डेस्क टीम को दो पोर्टल 1. www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर आनलाइन शिकायत दर्ज करने तथा 2. www.cybersafe.gov.in फ्राड का मोबाइल नम्बर व बैंक एकांउन्ट को ब्लाक करने के अतिरिक्त साइबर शिकायतों का त्वरित कार्यवाही करने के सम्बन्ध ट्रेनिंग दी गयी।
5- साइबर हेल्प डेस्क टीम को फस्ट रिस्पान्सर के रूप में त्वरित साइबर क्राइम हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर काल कर शिकायत रजिस्टर करना।
6- शिकायत रजिस्टर होने के उपरान्त फ्राड के पैसे रिफण्ड कराये जायेंगे।
7- ऐसी शिकायते जो थाना साइबर हेल्प डेस्क से निस्तारित न होने पर जनपदीय गठित साइबर सेल व रेन्ज स्तर पर साईबर थाना के मार्ग दर्शन से निस्तारित किया जायेगा।
8- प्रत्येक महीने के प्रथम बुधवार को साइबर हेल्प डेस्क टीम द्वारा स्कूल, कालेज, ग्राम पंचायत आदि स्थानों पर साइबर अपराध एवं बचाव हेतु जागरूक किया जाता है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री अनुराग आर्य द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के साथ गोष्ठी कर सफारी सूट लेंथ व पानी की बोतल देकर प्रोत्साहित किया गया

Sun Apr 10 , 2022
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री अनुराग आर्य द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के साथ गोष्ठी कर सफारी सूट लेंथ व पानी की बोतल देकर प्रोत्साहित किया गया आज दिनांक 10.04.2022 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री अनुराग आर्य द्वारा पुलिस लाइन सभागार में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित को निस्तारण […]

You May Like

advertisement