जनगणना 2027 की तैयारियों को लेकर रायपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

रायपुर 27 दिसंबर 2025। आगामी जनगणना–2027 के सफल आयोजन एवं प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर रायपुर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य जनगणना प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी देना तथा फील्ड स्तर पर कार्यरत अमले को कार्यकुशल बनाना रहा।
कार्यक्रम में बताया गया कि जनगणना देश की महत्वपूर्ण प्रशासनिक प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से जनसंख्या, सामाजिक एवं आर्थिक आंकड़े एकत्रित किए जाते हैं। यह आंकड़े शासन की विभिन्न योजनाओं, विकास कार्यों एवं नीतिगत निर्णयों के लिए आधार प्रदान करते हैं।
प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को जनगणना के चरणों, डिजिटल माध्यम से डेटा संग्रह, घर-घर सर्वेक्षण की प्रक्रिया, गोपनीयता बनाए रखने तथा समयबद्ध कार्य निष्पादन के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही संभावित चुनौतियों एवं उनके समाधान पर भी चर्चा की गई।
अधिकारियों ने कहा कि जनगणना कार्य में लगे सभी कर्मचारियों की जिम्मेदारी है कि वे पूरी निष्ठा, पारदर्शिता एवं सटीकता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें, ताकि जनगणना–2027 सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
बैठक में जिला जनगणना अधिकारी श्री मनीष मिश्रा, जनगणना सहायक श्री रामनारायण वर्मा निदेशालय से आशीष मिश्रा एवं जिले के समस्त चार्ज अधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।



