ट्रैफिक ब्लॉक होने के कारण रेलगाड़ियां की गई रद्द और मार्ग किए गए परिवर्तन

फिरोजपुर 31 मई [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

ट्रैफिक ब्‍लॉक के कारण रेलगाडि़यॉं रदद्/मार्ग परिवर्तन
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि उत्‍तर रेलवे के लखनऊ मण्‍डल के खेतासराय स्‍टेशन पर रेल लाइन संबंधित कार्य के चलते दिनांक 01.06.2022 से 07.06.2022 तक 7 दिन का ट्रैफिक ब्‍लॉक लिए जाने के कारण निम्‍नलिखित रेलगाडियां निम्‍नानुसार अस्‍थाई रूप से प्रभावित रहेंगी:-
रेलगाडियां रदद्
दिनांक 01.06.2022 से 06.06.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14235/14236 वाराणसी-बरेली-वाराणसी एक्‍सप्रेस रदद् रहेगी ।
रेलगाडि़यों का मार्ग परिवर्तन
दिनांक 01.06.2022 से 06.06.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13307 धनबाद-फिरोजपुर किसान एक्‍सप्रेस बारास्‍ता वाराणसी-प्रतापगढ़-रायबरेली-लखनऊ परिवर्तित मार्ग से चलेगी । यह रेलगाड़ी बाबातपुर, खालिसपुर, जलालगंज, जफराबाद, जौनपुर, मिहरावान, खेतासराय, शाहगंज, बिलवई, मालीपुर, अकबरपुर, घुगुस, बिलहर घाट, अयोध्‍या, आचार्य नरेन्‍द्र देव नगर, अयोध्‍या कैंट, सोहवाल, रूदौली, पटरंगा, दरयाबाद तथा बाराबंकी स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी ।
दिनांक 01.06.2022 से 06.06.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13308 फिरोजपुर-धनबाद किसान एक्‍सप्रेस बारास्‍ता लखनऊ-रायबरेली-प्रतागढ़-वाराणसी परिवर्तित मार्ग से चलेगी । यह रेलगाड़ी जलालगंज, जफराबाद, जौनपुर, मिहरावान, खेतासराय, शाहगंज, बिलवई, मालीपुर, अकबरपुर, घुगुस, बिलहर घाट, अयोध्‍या, आचार्य नरेन्‍द्र देव नगर, अयोध्‍या कैंट, सोहवाल, रूदौली, पटरंगा, दरयाबाद तथा बाराबंकी स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी ।
दिनांक 01.06.2022 से 06.06.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13151 कोलकत्‍ता-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस बारास्‍ता वाराणसी-प्रतापगढ़-रायबरेली-लखनऊ परिवर्तित मार्ग से चलेगी । यह रेलगाड़ी जौनपुर, शाहगंज, मिहरावान, अकबरपुर, घुगुस, अयोध्‍या, आचार्य नरेन्‍द्र देव नगर, अयोध्‍या कैंट, सोहवाल, रूदौली, दरयाबाद, सफदरगंज और बाराबंकी स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी ।
दिनांक 01.06.2022 से 06.06.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13152 जम्‍मूतवी-कोलकत्‍ता एक्‍सप्रेस बारास्‍ता लखनऊ-रायबरेली-प्रतापगढ़-वाराणसी परिवर्तित मार्ग से चलेगी । यह रेलगाड़ी जौनपुर, शाहगंज, मिहरावान, अकबरपुर, घुगुस, अयोध्‍या, आचार्य नरेन्‍द्र देव नगर, अयोध्‍या कैंट, सोहवाल, रूदौली, दरयाबाद, सफदरगंज तथा बाराबंकी स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिवस पर साध्वी सुश्री कालिंदी भारती जी ने रुक्मणी विवाह के प्रसंग का किया उल्लेख</em>

Tue May 31 , 2022
फिरोजपुर 31 मई [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा प्रसिद्ध श्री भीमाकाली मन्दिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिवस की कथा में कथा व्यास साध्वी सुश्री कालिंदी भारती जी ने रुक्मणी विवाह के प्रसंग का उल्लेख किया। इस प्रसंग में उन्होंने रुकमणी रूपी जीवात्मा […]

You May Like

Breaking News

advertisement