पारदर्शिता एवं त्रुटिरहित किया जाए गिरदावरी का कार्य, लापरवाही पर होगी कार्यवाहीकलेक्टर ने जिले में शत प्रतिशत त्रुटि रहित गिरदावरी के लिए ली राजस्व अधिकारियों की बैठक

जांजगीर-चांपा 19 अगस्त 2022/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कल कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारी सहित खाद्य एवं कृषि अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देशित किया कि जिले में गिरदावरी का कार्य शतप्रतिशत त्रुटिरहित एवं पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित टीम मौके पर जाकर गिरदावरी का कार्य संपन्न करें। सही व्यक्ति के साथ अन्याय ना किया जाए। उन्होंने कहा कि गिरदावरी के कार्य में त्रुटि सरकार का नुकसान होने के साथ हमारा भी नुकसान है।
कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देशित किया कि प्रभार क्षेत्र के गिरदावरी कार्य और सम्पूर्ण धान पंजीयन कार्य में सतत निगरानी और समीक्षा बैठक लेकर निर्देशन का कार्य करेगे। उप संचालक, कृषि को निर्दशित किया कि निचले स्तर पर आरएईओ द्वारा किये जा रहे गिरदावरी/धान पंजीयन के कार्यों की सम्बंधित एसडीओ (कृषि) के माध्यम से निगरानी रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने राजीव गाँधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना और धान के अतिरिक्त अन्य फसल लिए जाने हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने का कहा। उन्होंने जिला सहकारी बैंक समिति प्रबंधको के माध्यम से समिति/उपार्जन केंद्रवार पूर्व वर्ष के किसान पंजीयन की जानकारी क्षेत्र के पटवारियों को प्रदान करने नोडल अधिकारी को निर्देश दिए। साथ ही दावा आपत्ति आहूत करने और दावा आपति निराकरण का कार्य करने कहा। कलेक्टर ने उप पंजीयक, सहकारी संस्थाएं प्रभार क्षेत्रो के सहकारिता विस्तार अधिकारियों के माध्यम से पंजीयन से सम्बंधित समस्त कार्यों की निगरानी रखने के निर्देश दिए। बैठक मे कलेक्टर ने तहसीलदार प्रभार क्षेत्र में गिरदावरी कार्य की शुद्दता और त्रुटीरहित प्रविष्टि की निगरानी करेगे और धान पंजीयन कार्य में वारिसान पंजीयन और संस्थागत/रेगहा अधिया पंजीयन करने कहा। समिति प्रबंधको द्वारा दावा आपत्ति पश्चात संसोधन हेतु प्राप्त सूची को सम्बंधित पटवारियों से अद्यतन कराने कहा। उन्होंने कृषि विकास अधिकारी गिरदावरी कार्य की निगरानी के साथ साथ एकीकृत किसान पोर्टल में अप्रूवल का करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पटवारी को निर्देश दिए है कि शत प्रतिशत त्रुटिरहित गिरदावरी तथा राजस्व रिकॉर्ड अद्यतन करना सुनिश्चित करें। समिति प्रबंधको से प्राप्त सूची का सत्यापन कर दावा आपत्ति निराकरण पश्चात अद्यतन जानकारी प्रविष्ट करें। उन्होने आर ए ई ओ /आर एच ई ओ शत प्रतिशत त्रुटिरहित गिरदावरी में पटवारी के साथ संयुक्त रूप से मौका सत्यापन और एकीकृत किसान पोर्टल में सत्यापन करने के निर्देश दिए है। बैठक में सभी एसडीएम व तहसीलदार सहित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, समिति के प्रबंध प्रभारी, कृषि, खाद्य के अधिकारी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जन्म दिवस के अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियों ने ली सद्भावना की शपथ

Fri Aug 19 , 2022
जांजगीर-चांपा, 19 अगस्त 2022/ प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला कलेक्ट्रेट के प्रांगण में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जन्म दिवस 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसकी कल सद्भावना प्रतिज्ञा ली  गयी।     कलेक्टर श्री तारन प्रकाश […]

You May Like

advertisement