देहरादून: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया वृक्षारोपण,

सागर मलिक

देहरादून। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, शेरपुर में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के 50 से अधिक वृक्षों का रोपण किया गया। लगाए गए वृक्षों मे आम, कागजी नींबू, तेजपात, अशोका, सिल्वर ओक तथा रीठा के वृक्ष शामिल किए गए।वर्ष 2023 में Clean and Green Environment Society द्वारा किया गया यह चौथा वृक्षारोपण अभियान है। उक्त विद्यालय मुख्य देहरादून से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर है। उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक समिति से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, शेरपुर में वृक्षारोपण किये जाने हेतु निवेदन किया गया, जिसे स्वीकार करते हुए समिति ने विद्यालय में वृक्षारोपण किया। उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।समिति द्वारा विद्यालय के अध्यापकों को लगाए गए वृक्षों की देखभाल करने और उन्हें बचाने का प्रण दिलाया गया। विद्यालयों के प्रधानाध्यापक द्वारा समिति को इस उत्कृष्ठ कार्य हेतु विद्यालय को तरफ से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस वर्ष समिति द्वारा 2000 से अधिक वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है।इस वृक्षारोपण अभियान में समिति के अध्यक्ष राम कपूर, उपाध्यक्ष रंदीप अहलूवालिया, कोषाध्यक्ष शम्भू शुक्ला, सचिव जेपी किमोठी, संयोजक अमित चौधरी, दीपक वासुदेवा, मंजुला रावत, सोनिया, राकेश दुबे, अमरनाथ कुमार, ज्योति चौधरी, कुलजिंदर सिंह, प्रभजीत सिंह, विश्वास दत्त, सुमित खन्ना, हृदय कपूर, हरशिल, प्रखर, रेयांश, भूमिका, सृष्टि, अनुष्का, शिवम, सुंदर तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ साथ समस्त शिक्षक तथा स्टाफ उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक,

Mon Aug 7 , 2023
सागर मलिक देहरादून। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने विधान सभा स्थित सभागार कक्ष में अधिकारियों के साथ आबकारी विभाग से रुपये 1/- प्रति बोतल सेस निर्धारित कर प्राप्त धनराशि खेल कोष अथवा महिला कल्याण कोष में जमा किये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली। मंत्री ने […]

You May Like

Breaking News

advertisement