उत्तराखंड:देवभूमि उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम

लालकुआं
रिपोर्टर जफर अंसारी
पर्यावरण संरक्षण संघर्ष समिति, बिंदुखत्ता लालकुआं, नैनीताल उत्तराखंड द्वारा आज़ प्रकृति पूजन एवं पर्यावरण संरक्षण को समर्पित , देवभूमि उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी के दिशा निर्देशन एवं वन क्षेत्राधिकारी श्री आर पी जोशी के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। हरेला पखवाड़े के अंतर्गत लगभग 200 पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक श्री हर्ष बिष्ट ने बताया कि लालकुआं बिंदुखत्ता क्षेत्र में स्थानीय मिल द्वारा फैलाया जा रहा प्रदूषण मानव जीवन के लिए बेहद हानिकारक है और इसके खिलाफ मुहिम जारी रहेगी, समिति के संरक्षक श्री आनन्द गोपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि हमें आज मानव जीवन और धरती को बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए, उन्होंने कहा कि आज लालकुआं सहित पूरे हिमालयी क्षेत्र में पारिस्थितिकी तंत्र के व्यापक अध्ययन की आवश्यकता है, मांग आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के कारण प्रदूषण की रफ्तार दोगुनी हो गई है जिसका व्यापक असर ग्लोबल वार्मिंग के रुप में हमारे सामने उपस्थित है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यावरण संरक्षण संघर्ष समिति के संरक्षक एवं आदर्श इंटर कालेज संजय नगर के प्रबंधक श्री हरीश बिसौती सहित, वन दरोगा श्री भूपाल सिंह जीना, वन बीट अधिकारी पान सिंह मेहता, वन बीट अधिकारी नीरज सिंह, राम सिंह किर्मोलिया, राजेंद्र नेगी राजू , बालम सिंह बोरा, सूर्य प्रताप सिंह, गोपाल सिंह बोरा, दिनेश कोरी,पवन बहुगुणा, गोकुल आगरी, पूर्व सैनिक मूल चंद कोरी, पूर्व सैनिक गोपाल सिंह नेगी, चन्दन बोरा, आनन्द बिष्ट, नन्दन सिंह बिष्ट, मदन जोशी, गणेश जोशी, विनीत शाह,राजा धामी, सतीश कोरी, बाबू मंडल, त्रिभुवन कठायत आदि सदस्य उपस्थित थे।
🙏🌹👍

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आजिविका संवर्धन और स्वरोजगार के लिए 2,550 प्रकरणों में किए गए ऋण स्वीकृत

Fri Jul 16 , 2021
जांजगीर-चांपा ,16 जुलाई, 2021/ कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने गुरूवार  को जिला स्तरीय परामर्शदात्री, पुनर्विक्षा समिति की बैठक में  बैंक अधिकारियों से कहा कि वे शासकीय योजनाओं के तहत विभागों के माध्यम से प्रेषित प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में निराकृत करें और बेरोज़गारों को स्वरोजगार स्थापित करने […]

You May Like

Breaking News

advertisement