Uncategorized
गंजों के सिर पर बाल उगाने आए गीता जयंती महोत्सव पर कर्नाटक के आदिवासी

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी दूरभाष – 9416191877
कुरुक्षेत्र,19 नवंबर : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर कर्नाटक के आदिवासी यहां गंजों के सिर पर बाल उगाने आए है। उपरोक्त जानकारी देते हुए आदिवासी विजय कुमार जो स्टाल नंबर 706 पर बालों की समस्याओं से निजात पाने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारा समूह काफी लंबे अर्से से गंजों के सिर पर बाल के साथ जिनके बाल झड़ते है या छोटी उम्र में बाल सफेद आ जाते है उनके लिए आदिवासियों द्वारा आदिवासी नीलांबरी हर्बल हेयर ऑयल जो तैयार किया है उसके बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे है और आमजन जो इन समस्याओं से जूझ रहे है उनको बड़ी राहत मिल रही है। देश – विदेशों से आदिवासी नीलांबरी हर्बल हेयर ऑयल की काफी मांग है।




