बिहार:पुलवामा शहीदों के लिए श्रधांजलि सभा

पुलवामा शहीदों के लिए श्रधांजलि सभा

फारबिसगंज (अररिया) विगत तीन वर्ष पूर्व जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले में शहीद जवानों की याद में एसजी टीचिंग सेंटर पटेल चौक, फारबिसगंज के प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन निदेशक राशिद जुनैद की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें छात्र-छात्राओं ने ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा शांति हेतु प्रार्थना की। मौके पर प्राचार्य मेराज अंसारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ के 78 वाहनों में 2500 जवानों का काफिला गुजर रहा था जहां पूर्व से घात लगाए आतंकियों ने विस्फोटकों से भरे वाहन को सीआरपीएफ के वाहन से ठोकर मार दी जिसमें देश के 40 सपूत राष्ट्र के नाम कुर्बान हो गए। जिसका दर्द आज भी सभी देशवासियों के दिलों में कराह रहा है। यह दिन मुल्क के लिए काला दिवस है जो हमें आतंकियों के कायरता से शहीद हुए वीर सपूतों का दर्द देता रहेगा। वही एकेडमीक इंचार्ज आनंद श्रेय व शिक्षक आदिल जुनैद ने बच्चों को देशभक्ति, राष्ट्र के प्रति समर्पण, व देश की सीमा पर खड़े वीर जवानों की गाथा से अवगत कराते हुए छात्र-छात्राओं के समक्ष अपनी बात रखें। इस मौके पर छात्र-छात्राओं में फिज़ा, शमा, आफताब, मुस्तकिम, प्रिया, निकिल, विनय, रुखसार, तरन्नुम, मेहर, नेहा, शाहीन, जाहिद, निसार, राजा, सोहैल के अलावे दर्जनों बच्चे श्रद्धांजलि सभा में भाग लेकर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या :रूदौली की जनता को कुछ लोगों ने बना रखा है चरागाह : रुश्दी मियां

Mon Feb 14 , 2022
अयोध्या:———रूदौली की जनता को कुछ लोगों ने बना रखा है चरागाह : रुश्दी मियांमनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्याभेलसर(अयोध्या)पूर्व विधायक तथा बसपा प्रत्याशी अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां ने कहा कि रूदौली को कुछ लोगों ने चारागाह बना लिया है।जिसको देखो वही मुंह उठाये चला आ रहा है।अब्बास अली जैदी […]

You May Like

advertisement