जयराम कन्या महाविद्यालय में शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित कर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

शहीदी दिवस पर युवाओं ने किया उत्साह से रक्तदान।

कुरुक्षेत्र, 23 मार्च : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से शहीदी दिवस के अवसर पर सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय लोहार माजरा में रेड क्रॉस प्रकोष्ठ एवं जन सहयोग कुरुक्षेत्र द्वारा तीसरा विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर का शुभारंभ प्रसिद्ध समाजसेवी महेंद्र सिंगला ने किया। इस अवसर पर जन सहयोग कुरुक्षेत्र से जितेंद्र कुमार, डा. ओम प्रकाश करुणेश, विपिन शर्मा, पूजा रानी, सुरेंद्र कुमार, जिला रेडक्रॉस कुरुक्षेत्र से रमेश चौधरी, ओम प्रकाश, जयराम शिक्षण संस्थान की प्रबंधक समिति के सदस्य खैराती लाल सिंगला, राजेश सिंगला, निदेशक एस. एन. गुप्ता, लोहार माजरा, भैंसी माजरा, खिदर पुरा, ज्योतिसर आदि गांव के सरपंच, अग्रवाल हॉस्पिटल से दंत चिकित्सक डा. दीपक अग्रवाल, फिजियोथेरेपिस्ट डा. दीप्ति रोहिल्ला, पूर्व एसडीएम प्रेमचंद, प्राचार्या डा. सुदेश रावल एवं प्रध्यापिकायें मौजूद रही। इस अवसर पर रक्तदान शिविर 55 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। महाविद्यालय के कर्मचारियों, छात्राओं तथा आसपास के ग्रामीणों ने रक्तदान किया। प्राचार्या डा. रावल ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करने वाला व्यक्ति ब्रह्मा के समान है, जो दूसरे को जीवनदान देता है।
हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इसका एहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना जिंदगी और मौत से जूझ रहा होता है। उस वक्त हम उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम के लिए भागते हैं। हम सब पढ़े लिखे लोग हैं, शिक्षित एवं सभ्य समाज के नागरिक हैं। हम सब का कर्तव्य बनता है कि अपने साथ-साथ दूसरों के बारे में भी सोचे और रक्तदान के इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग देकर इस जीवन रूपी महायज्ञ में स्वैच्छिक आहुति डालें। रक्तदान के द्वारा हम किसी को नया जीवन देते हैं, इससे हमें उस आत्मिक संतोष की अनुभूति होती है जिसका कोई मूल्य नहीं है। प्रसन्नता को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। आज देशभर में रक्तदान हेतु रेड क्रॉस जैसी संस्थाएं लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही हैं। लेकिन यह प्रयास तभी सार्थक होगा जब हम स्वयं रक्तदान करने के लिए आगे आएंगे और अपने मित्रों और रिश्तेदारों को भी रक्तदान हेतु प्रेरित करने का प्रयास करेंगे। आज इस संस्था में रक्तदान के प्रति लोगों का आकर्षण देखकर अत्यंत खुशी हो रही है। उन्होंने जन सहयोग कुरुक्षेत्र का रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए धन्यवाद किया और इस शिविर में उपस्थित गणमान्य अतिथियों का भी धन्यवाद किया। मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ साथ उत्कृष्ट शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य हेतु जन सहयोग कुरुक्षेत्र द्वारा प्राचार्या को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उन्होंने रक्तदान शिविर की संयोजिका डा. सरोजिनी जमदग्नि एवं उनके सहयोगी प्राध्यापिकाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या : घर में घुसकर चार लोगों पर मारने पीटने का आरोप पुलिस नहीं दर्ज कर रही हैं रिपोर्ट

Thu Mar 24 , 2022
अयोध्या:———-घर में घुसकर चार लोगों पर मारने पीटने का आरोप पुलिस नहीं दर्ज कर रही हैं रिपोर्टमनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्याबीकापुर पुलिस सर्किल के हैदरगंज थाना अंतर्गत ग्रामसभा रखौना निवासी पीड़िता निर्मला पत्नी रामअंजोर ने अपने विपक्षीयों पर घर में घुसकर मारने पीटने का आरोप लगाया है। पीडिता ने बताया […]

You May Like

advertisement