अतरौलिया आज़मगढ़:अमर शहीद भगवती प्रसाद सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन

अमर शहीद भगवती प्रसाद सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन।

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ बता दे कि आज सोमवार को श्रद्धांजलि सभा मदियापार अहिरौला मार्ग पर स्थित शहीद उपवन में 1962 के भारत चीन युद्ध में शहीद हुए भगवती प्रसाद सिंह के शहादत दिवस पर उनके आदमकद प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर भारत माँ के वीर अमर सपूत को याद किया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम नेशनल कैडेट कोर एनसीसी के बच्चों द्वारा शहीद उपवन में आदम पर प्रतिमा पर सलामी दी गई ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर शैलेंद्र सिंह सेंगर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष क्षत्रिय परिषद रहे तथा विशिष्ट अतिथि जयनाथ सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, बी0के0 सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व छत्रिय परिषद, नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह रहे।कार्यक्रम का संचालन कवि भालचंद्र त्रिपाठी ने किया तथा अध्यक्षता भगत सिंह ने किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि शैलेंद्र सिंह सेंगर,तथा विशिष्ट अतिथि जयनाथ सिंह, बी के सिंह चौहान एवं ललिता देवी शहीद भगवती सिंह की पत्नी समेत लोगो ने पुष्प और माला पहनाकर 1962 के युद्ध मे देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीद भगवती सिंह को नमन किया । शहीद को याद कर उनकी पत्नी ललिता देवी की आंखों में आंसू आ गए।इस अवसर पर उनकी एकमात्र पुत्री सुदामा देवी भी मौजूद रही । इस अवसर पर ठाकुर प्रसाद सिंह कॉन्वेंट स्कूल बसही बस्ती भुजबल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने नाटक के माध्यम से देश के जवानों के भेष में नाटक प्रस्तुत किया , बच्चों का नाटक देख लोगों की आंखों में आंसू आ गए वही विद्यालय की बच्चियों ने नाटक के माध्यम से वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दिया। इसी क्रम में आर पी एस कॉन्वेंट स्कूल नाउपुर के बच्चों ने शहीद के सम्मान में कई नाटक प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि मुझे यह सौभाग्य मिला कि 1962 चीन युद्ध के नायक भगवती सिंह के शहादत दिवस पर उपस्थित हुआ हूं, यह बहुत ही अच्छी और स्वस्थ परंपरा है। जिन्होंने देश के लिए कुर्बानी दी, देश को आगे बढ़ाया और इस देश की एकता और अखंडता को एक रखा उनकी आज शहादत दिवस पर हम उन्हें याद करें और यह सोचे कि जिस देश को आगे बढ़ाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी उस देश को कैसे हम लोग मिलकर एक रखें ,अखंड रखें । उन्होंने कहा कि शहीदों तथा उनके परिवार के सम्मान में जितना भी हो सकता है हर संभव मदद करेगे। विशिष्ट अतिथि जयनाथ सिंह ने कहा कि मैं इस माटी और इस माटी के लाल को नमन करता हूं तथा नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि देता हूं देश के लिए अपने अपने प्राणों की बाजी लगाने वाले ऐसे वीर सपूतों को नमन करता हूं ।आज ऐसे कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपने को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं ।आज यह जिले के कई लोगो को सम्लित होना था लेकिन कुछ ब्यस्त कार्यक्रम की वजह से नही आ सके। इसी मिट्टी में जन्मे शहीद को नमन करता हूं।नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष यहां पर शहादत दिवस मनाया जाता है प्रशासनिक अधिकारी के रूप में शहादत दिवस पर आते हैं इस अमर भूमि को सर झुका कर प्रणाम करते हैं यह सौभाग्य है कि ऐसे अमर शहीद तथा उनके परिजनों की सेवा करने का अवसर मिला ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव कोयलसा द्वारा शहीद उपवन में बाउंड्री वॉल की आधारशिला रखी गई जिसका निर्माण जल्द ही शुरू होगा।कार्यक्रम के आयोजक व्यवस्थापक डॉ राजेंद्र सिंह ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव, हरीश तिवारी ,पशुपतिनाथ सिंह, रमाकांत सिंह ,श्रीकांत सिंह, हरिश्चंद्र यादव ,बृजभान राजभर, प्रमोद सिंह ,जयंत सिंह, प्रदीप, कवि गौरव श्रीवास्तव, परम बाबा, राकेश मिश्रा, शहीद की पुत्री सुदामा देवी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
वरिष्ठ पत्रकार विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़:आए दिन हो रही चोरी , पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई

Tue Nov 22 , 2022
आए दिन हो रही चोरी , पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र अंतपुर बिदेसिया गांव के पास गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य प्रगति पर है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे में चैनल नंबर 71943 पर असलम नाम के ठेकेदार […]

You May Like

Breaking News

advertisement