जनरल विपिन रावत जी एवं अन्य सैनिकों का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

चंडीगढ़ :- देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सेना अफसर कर्मियों कि तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर इलाके में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में बुधवार को आकस्मिक मृत्यु हो गई। हिंद संग्राम परिषद, हिंद एजूकेशनल सोसायटी ने भी आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस मौके पर हिंद संग्राम परिषद ट्राईस्ट्रेट के प्रधान अवतार सैणी ने बताया कि तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 सैन्य अफसर कर्मियों का निधन एक बड़ा आघात है और इससे राष्ट्र शोकाकुल है। भारत के शत्रुओं की हर चुनौती पर निडर होकर खरी बात कहने वाले जनरल रावत का जाना एक योद्धा से वंचित होना भी है। पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक और एक सच्चे देशभक्त, जिनको देश ने खो दिया उन्होंने सेना के आधुनिकरण में अहम भूमिका निभाई राष्ट्र के प्रति उनकी सेवाओं को देश कभी नहीं भूलेगा।
इस मौके पर समाजसेविका परमजीत कौर के अलावा हिंद संग्राम परिषद हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनमोहन भटनागर, जसपाल सिंह, प्रमुख सलाहकार विक्रांत चाचाजी, आरती गुप्ता, के अलावा अन्य सदस्यों ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:आटो चालक की हत्या में 02 अभियुक्त आटो सहित गिरफ्तार

Sat Dec 11 , 2021
आटो चालक की हत्या में 02 अभियुक्त आटो सहित गिरफ्तार आजमगढ़ :पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा प्रकरण आट़ो चालक गुमशुदगी प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी मेहनगर व सर्विलांस सेल की टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।थाना प्रभारी मेहनगर, सर्विलान्स सेल व अभिसूचना तन्त्र से जांच […]

You May Like

Breaking News

advertisement