सेवा भारती पंजाब की ओर से हुसैनीवाला बॉर्डर पर शहीदों को श्रद्धांजलि “जीवन अमृत महोत्सव” के नाम से हुसैनीवाला बॉर्डर पर विशेष कार्यक्रम किया गया

कार्यक्रम में विशेष तौर पर श्री बनवारी लाल जी पुरोहित राज्यपाल पंजाब मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे

फिरोजपुर 10 अप्रैल {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

सेवा भारती पंजाब की ओर से हुसैनीवाला बॉर्डर पर एक कार्यक्रम शहीदों को श्रद्धांजलि जो देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की और से जीवन अमृत महोत्सव के नाम से चलाया जा रहा है उसके संबंध में आज हुसैनीवाला बॉर्डर पर सेवा भारती की ओर से एक कार्यक्रम किया गया जिसमें विशेष रूप से श्री बनवारी लाल जी पुरोहित राज्यपाल पंजाब पहुंचे उन्होंने इस कार्यक्रम में बहुत अच्छे से कार्यक्रम की सराहना की और सेवा भारती के केंद्रों के बच्चों द्वारा जो देश भक्ति के गीत नाटक ओर भी रंगारंग कार्यक्रम किया गया उसकी भी बहुत सराहना की और विशेष तौर पर उनका जो मैसेज था वह था कि जो हमारा बॉर्डर है वह पाकिस्तान से लगता है और जिसकी सुरक्षा हमारी फौजी बीएसएफ आर्मी सब कर रहे हैं लेकिन उसके साथ साथ भी हम सब लोगों का सहयोग और बॉर्डर की रक्षा में एकजुट होकर सबका साथ सबका फौजियों के साथ भी ऐसे ही साथ अच्छा तालमेल और बहुत बढ़िया तरीके से हम लोगों की भी उतनी ही जिम्मेदारी है जितनी कि हमारी रक्षा पंक्ति की है और गवर्नर साहब को सेवा भर्ती की तरफ़ से सम्मानित भी किया गया और उनकी तरफ से जो इस इलाके के कोई भी शहीद फौजी थे उनको भी सम्मान देकर सम्मानित किया गया

सेवा भारती फिरोजपुर के प्रधान श्री अशोक गर्ग ने माता रानी की चुनरी में नारियल देखकर गवर्नर साहब को सम्मानित किया और इसमें मुख्य वकता श्री बनवीर जी क्षेत्रीय प्रचारक भी मौजूद रहे और सारे कार्यक्रम की व्यवस्था सेवा भारती द्वारा की गई सभी मेहमानों को बाहर से सेवा भारती केंद्र के बच्चों को लंच वगैरह का सारा इंतजाम था शहर की इकाई की तरफ़ से किया गया

इस मौके पर श्री अशोक गर्ग प्रधान, कमल कालिया कोषाध्यक्ष, तरलोचन चोपड़ा महामंत्री ,धर्मपाल बंसल संरक्षक, सेवा भारती फिरोजपुर मुकेश गोयल, प्रवेश सीडाना, प्रताप सिंह, जगदेव सिंह और नमन गर्ग और भी मेंबर उपस्थित रहे और सभी ने इस कार्य को संपूर्ण करने में योगदान दिया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:राम नवमी के पावन पर्व पर गांव-गांव मंदिरों में लगा मेला , मेले में भक्तों की रही भीड़ , मंदिर में मां की मूरत पर चढ़ाया प्रसाद

Sun Apr 10 , 2022
कन्नौज राम नवमी के पावन पर्व पर गांव-गांव मंदिरों में लगा मेला , मेले में भक्तों की रही भीड़ , मंदिर में मां की मूरत पर चढ़ाया प्रसाद। अवनीश कुमार तिवारी क्षेत्र के कल शान गांव के ज्वाला देवी मंदिर पर भक्तों की भीड़ उमड़ी । भक्तों ने भक्ति भाव […]

You May Like

advertisement