झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर शहीदों की दी गई श्रद्धांजलि

      जांजगीर-चांपा 26 मई 2022/ कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने कलेक्टोरेट में अधिकारियों-कर्मचारियों को झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर शपथ दिलाई। इस अवसर पर सभी अधिकारियों द्वारा शहीदों को नमन करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
     कलेक्टर की उपस्थिति में सभी अधिकारियों ने शपथ लिया कि 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षों तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी भाईयों-बहनों के लिए हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हम छत्तीसगढ़वासी अपने राज्य मे अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम छत्तीसगढ़ राज्य को पुनः शान्ति का टापू बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहेंगे। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री जीएल जगत, श्रीमती निशा नेताम मंडावी, डॉ. ज्योति पटेल सहित कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजूदर न्याय योजना से बुजुर्ग हाफिज को मिला सहारा

Thu May 26 , 2022
—  झिलमिलाती आंखों को रोशनी और डगमगाते कदमों को मिला बल  —       जांजगीर-चांपा, 26 मई 2022/ एक समय था जब पेशे से वाहन चालक हाफिज मोहम्मद सड़कों पर वाहन चलाता था। समतल सहित उबड़-खाबड़ सड़कों से लेकर उतार-चढ़ाव और अंधे मोड़ पर वाहन के साथ खुद को […]

You May Like

advertisement