बरेली: सभी तबकों द्वारा पालीवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

सभी तबकों द्वारा पालीवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : स्थानीय हरि मंदिर में वरिष्ठ रंगकर्मी/समाजसेवी और राष्ट्रपति द्वारा कबीर पुरस्कार प्राप्त जे. सी. पालीवाल की मृत्यु उपरांत एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई।जिसमें समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा स्वर्गीय पालीवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि पालीवाल जी का जाना एक युग का अंत है जिसकी भरपाई कोई भी नहीं कर सकता है।वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार ने बताया कि पालीवाल जी ने हमेशा जरूरत पड़ने पर बिना भेद भाव के समाजसेवा की। उनकी पहुँच हर दिन दुःखी के साथ रही।साहित्यकार रंजीत पंचाले ने बताया कि उन्होंने जीवन पर्यंत साहित्य और रंगकर्म की सेवा की।वरिष्ठ कवि रमेश गौतम ने पालीवाल जी के जीवन पर प्रकाश डाला।वरिष्ठ पत्रकार प्रभात ने पालीवाल जी के साथ बिताये हुए लम्हों को याद किया।प्रार्थना सभा में मुख्य रूप से डॉ.बृजेश्वर सिंह, इक़बाल सिंह बाले, गुलशन आनंद,सैय्यद सिराज अली, ऋषि रंजन सिंह, प्रदीप मिश्रा, चारु मेहरोत्रा, दिनेश पालीवाल, प्रोफेसर अलाऊद्दीन,राजीव शर्मा टीटू,दुर्विजय सिंह शाक्य, सुरेश शर्मा,महबूब आलम आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सुनील धवन ने किया।अंत में आभार संजीव पालीवाल ने व्यक्त किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: श्री राधा संकीर्तन मंडल ट्रस्ट एवं मठ तुलसी स्थल के समायोजित प्रयास से बरेली नगरी नाथ नगरी में भव्य अखंड महामंत्र का किया जा रहा है आयोजन

Sun Jul 16 , 2023
श्री राधा संकीर्तन मंडल ट्रस्ट एवं मठ तुलसी स्थल के समायोजित प्रयास से बरेली नगरी नाथ नगरी में भव्य अखंड महामंत्र का किया जा रहा है आयोजन दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : इस संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन मठ तुलसी स्थल में किया गया ।जिसमें मंडल के महामंत्री […]

You May Like

advertisement