पालीवाल जी को श्रद्धासुमन अर्पित किये

दीपक शर्मा (जिला संवादाता)

बरेली : स्वर्गीय पालीवाल जी की प्रथम पुण्यतिथि पर स्थानीय उपजा प्रेस क्लब में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी।जिसमें बरेली के रंगकर्मी, साहित्यकर्मी, चिकित्सक, अधिवक्ता, समाजसेवी, पत्रकार बन्धु, कवि, राजनेता, उद्योगपति ने श्रद्धासुमन अर्पित किये।इस सभा में सभी वक्ताओं ने स्वर्गीय पालीवाल जी के संस्मरण सुनाये तथा उनके दिखाये गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।पूर्व सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि पालीवाल जी के साथ कई वर्षों पुराना नाता रहा है।उनके साथ हम संघर्षों में हमेशा जुड़े रहे।बहेड़ी विधायक अताउर रहमान ने कहा कि मैंने अपने पूरे जीवन उनके जैसा जुझारू व्यक्तित्व नहीं देखा।सपा के जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि भाईसाहब ने हमेशा कौमी एकता का परचम लहराया।सपा के महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि पालीवाल जी जीवन पर्यन्त सांस्कृतिक उत्थान व समाजसेवा में लगे रहे।समाजसेवी डॉ विनोद पागरानी ने कहा कि पालीवाल जी ने विश्व पटल पर बरेली का नाम फैलाया।डॉ प्रमेन्द्र माहेश्वरी ने कहा कि भाईसाहब ने उम्र को कभी भी अपने शौक पर हावी नहीं होने दिया।वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा कि शहर में भिन्न भिन्न प्रदेशों और विदेशों की रंगयात्रा को धरातल पर आपने ही उतारा।समाजसेवी पवन सक्सेना ने कहा कि जितने भी शहरों में मकानों को खड़ा कर लें अगर वहाँ संस्कृति नहीं है तो कुछ भी नहीं है।पालीवाल जी सांस्कृतिक परचम जीवन पर्यन्त लहराते रहे।सभासद राजेश अग्रवाल ने कहा कि भाईसाहब सभी से दिल से मिलते थे।भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नेमचंद मौर्य ने कहा कि मैं खुद उनके साथ रंगमंच के समय से जुड़ा रहा वह हम सबके प्रेरणा स्त्रोत थे।बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शेर सिंह ने कहा कि वे हम सब के प्रेरणा स्त्रोत थे।कार्यक्रम का सफल संचालन संजय मठ, गोविंद सैनी और रोहित राकेश ने किया। इस अवसर पर रंजीत वालिया, भारतेंदु सिंह, कुमार जितेंद्र, अजय राज शर्मा, राकेश रत्नाकर, डॉ राजेश शर्मा, सत्यवती सिंह, बिंदु सक्सेना, मोना श्रीवास्तव, हरजीत कौर, पूजा कालरा, नीमा भण्डारी, सैय्यद सिराज, दिनेश पालीवाल, देवेन्द्र रावत, पवन कालरा,राजीव शर्मा, राजा खान, विक्रम सिंह, शैलेंद्र सक्सेना, सुशील सक्सेना, विक्रम सिंह, प्रदीप मिश्रा, निर्भय सक्सेना, नरेन्द्र पाल, राम किशोर, दिलशाद, शमशाद, शिवम प्रजापति, जागेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शर्मा टीटू ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मा0 पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री ने तहसील आंवला के अंतर्गत विभिन्न गौशालाओं को किया निरीक्षण

Fri Jul 12 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : मा0 पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने आज आंवला विधानसभा के क्षेत्र के अंतर्गत आंवला नगर पालिका परिषद की कान्हा गौशाला, ग्राम पंचायत खनगवाँ श्याम, मउचन्दपुर, अंजनी, राजपुर कला, भीमपुर आदि विभिन्न स्थानों गौशालाओं का औचक निरीक्षण कर जरूरी निर्देश देते हुए […]

You May Like

Breaking News

advertisement