शास हाई स्कूल खैजा में आन-बान-शान से फहराया गया तिरंगा


जांजगीर। विकासखण्ड बलौदा अंतर्गत के शासकीय हाई स्कूल खैजा में आन-बान-शान से तिरंगा फहराया गया। कोरोना गाइडलाइन के कारण केवल प्राचार्य व शिक्षक ही उपस्थित हुए थे। जिनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया। प्राचार्य पंचराम पाटले ने राष्ट्रध्वज फहराया जिसके बाद राष्ट्रगान किया गया।


बता दें, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते सरकार ने झंडोत्तोलन में केवल स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों को ही शामिल होने के आदेश जारी किए थे। अगर बच्चे आते है तो कम से कम संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने जिम्मे पर कार्यक्रम करने कहा गया था। इसलिए कुछ स्कूलों को छोड़कर बाकि स्कूलों में केवल प्राचार्य और शिक्षक ही पहुचे हुए थे। ऐसे ही शास हाईस्कूल खैजा में प्राचार्य सहित सात लोग ही पहुचे थे। जिनमें अरुण सिन्हा , लाखन लाल पाटले,भाखा नंद देवांगन, उमा कवर, ओम प्रभा कश्यप सहित अनीता पटेल शामिल है। इन लोगों द्वारा झंडोत्तोलन के बाद स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश //रीवा //सहर दिशा सेवा समिती द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कराया गया ड्राइंग कॉम्पिटिशन

Tue Jan 26 , 2021
मध्य प्रदेश //रीवा //सहर दिशा सेवा समिती द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कराया गया ड्राइंग कॉम्पिटिशन ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934 शिल्पी उपवन मे ड्राइंग कॉम्पिटिशन मे बच्चो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया सहर दिशा कि टीम द्वारा बच्चो को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस कि जानकारी देते ड्राइंग […]

You May Like

Breaking News

advertisement