मध्य प्रदेश /रीवा धीरज शुक्ला के नेतृत्व में संपन्न हुई तिरंगा यात्रा

मध्य प्रदेश /रीवा धीरज शुक्ला के नेतृत्व में संपन्न हुई तिरंगा यात्रा*

ब्यूरो चीफ/ राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश.8889284934

आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तिरंगा रैली,एवं पौधारोपड़ कार्यक्रम
तराई क्षेत्र जवा में युवाओं द्वारा आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों बाइक के साथ 3,4 सौ लोग शामिल हुए, युवाओं के गगनभेदी जयकारे से पूरा क्षेत्र देशभक्तिमय हो गया, जिसका उद्देश्य लोगों में अपने तिरंगे और देश के प्रति सम्मान और प्रेम जागरूक करना था,तथा लोगो में
मन में राष्ट्र प्रेम की भावना एवं स्वतंत्रता के प्रतीको के प्रति सम्मान का भाव जागृत करना था,
कार्यक्रम के बारे में आयोजक धीरज शुक्ला ने बताया की हम सब युवा टीम मिल के ये यात्रा निकाली है हम लोग
हर त्योहार हम धूम धाम से मनाते है तो फिर ये त्योहार क्यूँ नही,जबकी ये दिन ना होता तो हम लोग कोई त्योहार ना मना पाते,गुलामी की जंजीरो में जकड़े रहते,सभी लोगों को अपने असली नायकों को भूलना नहीं है और उनके बलिदान के बारे में सभी को आने वाली पीढ़ी को जानकारी देना है,
मुझे खुशी है कि इस पुण्य आयोजन में पूरे रीवा जिले के युवा वर्ग पूरे जोश और उत्साह से भाग लिए जिसमें प्रमुख रुप से चंदन द्विवेदी,अजीत तिवारी,अभिषेक पांडे,धर्मेंद्र त्रिपाठी जी जिला मंत्री विहिप, शेष पांडे, कपिल भाई,राहुल द्विवेदी, अंकित तिवारी ,शिकंजा,गोलू चांदी सूरज भाई ,शुभम जी सभी का सराहनीय सहयोग रहा और आगे भी हम लोग इसी तरह पूरे जोश और उत्साह से यह त्यौहार मनाते रहेंगे ,हम लोगों की यह रैली जवा गैस एजेंसी से डगदैया,सितलहा और पथरौड़ा होते हुए बराह मनोज तिवारी के घर तक तथा उसके बाद पवित्र मढ़फा धाम में भारत माता के आरती और वृक्षारोपण के बाद समापन हुआ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रुप से बजरंग दल ,अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ,हिंदू युवा संघ ,जन अभियान परिषद,जन जागरण चेतना तथा कई सामाजिक संगठनो का योगदान रहा, इस पुण्य काम में भाग लेने वालों में अंकित तिवारी,डा विनय गौतम,इंद्रमणी तिवारी,बेटू,अमित द्विवेदी,नवीन तिवारी, मुकेश रजक,अमित द्विवेदी कोल,पियुष,मुनेन्द्र ,मुकुल,मनीष द्विवेदी,सन्दीप तिवारी शिकंजा,अच्युत,अभि ,विकास,राज,प्रियान्सू,अजय शुभम,सत्यम,नवीन,अभय,विवेक,दीपक,ऋसि,विपिन सिंह,प्रसून,संदीप ,रविराज,देवेन्द्र शुक्ला
शुभम तिवारी,संजय,चांदी सरपंच और बहुत युवा सदस्य थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<strong>पारदर्शिता एवं त्रुटिरहित किया जाए गिरदावरी का कार्य, लापरवाही पर होगी कार्यवाही</strong><strong>कलेक्टर ने जिले में शत प्रतिशत त्रुटि रहित गिरदावरी के लिए ली राजस्व अधिकारियों की बैठक</strong>

Fri Aug 19 , 2022
जांजगीर-चांपा 19 अगस्त 2022/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कल कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारी सहित खाद्य एवं कृषि अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देशित किया कि जिले में गिरदावरी का कार्य शतप्रतिशत त्रुटिरहित एवं पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध […]

You May Like

advertisement