अयोध्या:प्रेस क्लब घोटाले में चर्चित घोटालेबाज सचिव त्रियुग नरायण तिवारी ने जांच अधिकारियों को सौंपा स्वयं द्वारा किए गए घोटाले के सबूत

अयोध्या:——–
प्रेस क्लब घोटाले में चर्चित घोटालेबाज सचिव त्रियुग नरायण तिवारी ने जांच अधिकारियों को सौंपा स्वयं द्वारा किए गए घोटाले के सबूत।
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
कभी भी हो सकती है बड़ी कार्यवाही।
अयोध्या विनासकाले विपरीत बुद्धि आप ने यह कहावत सुनी होगी कुछ ऐसा ही प्रेस क्लब करियप्पा मार्ग सिविल लाइन के चर्चित घोटालेबाज सचिव त्रियुग नरायण तिवारी ने की है जो उनके द्वारा की गई पाप की कमाई को स्वयं उजागर कर सभी को चौका दिया है।जब कि पेशे से वरिष्ठ अधिवक्ता भी है। दरअसल वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप श्रीवास्तव के द्वारा की गई शिकायत पर पूर्व जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के द्वारा बनाई गई जांच कमेटी ने जब त्रियुग नरायण तिवारी से प्रेस क्लब में किये गए कामर्शियल बुकिंग घोटाले के सम्बन्ध में जवाब मांगा तो दिए गए जवाब में सचिव त्रियुग नरायण तिवारी ने अपने कारनामों के गुनाह के सबूत भी खुद दे दिए है जो उनके ही गले की फांस बनने जा रही है और आगे चलकर प्रेस क्लब की पूरी कमेटी भी जाँच के घेरे आयेगी । क्योंकि उन्होंने कामर्शियल बुकिंग घोटाले के सम्बंध में जांच कमेटी को बताया कि वे सिर्फ बीते 1वर्ष में ही मात्र
4,80,664,85 2012 से 31 मार्च 2021 तक अड़तालीस लाख छांछठ हजार चार सौ पच्चासी रुपये का लाभ ले चुके है और यही नही बकायदा पाकसाफ बनने के लिए आडिट रिपोर्ट भी चार्टेड अकाउंटेंट के द्वारा आडिट रिपोर्ट बनवाकर जिलाधिकारी के द्वारा बनाई गई जाँच कमेटी को अपना गुनाह कबूल करते घोटाले के सबूत दे दिया है ।प्रेस क्लब केअपने कारनामों के चर्चित घोटालेबाज सचिव त्रियुग नरायण तिवारी ने अपनी काबलियत दिखाते हुवे आगे अपनी काली कमाई की ईमानदारी दिखाते हुवे यह भी जांच कमेटी को बताया है कि वे इतना ही नही लाभ ले रहे हैं उन्हें चंदा भी 1,34,700 दान स्वरुप उन्हें मिलता है और आगे यह भी लिखित दे रखा है कि वे साढ़े चार लाख रुपये सालाना प्रेस क्लब पर ब्यय भी करते है। पर क्या ब्यय करते है किस पर ब्यय करते हैं यह भी जांच कमेटी को नही बताया है ।जब कि जांच कमेटी के पास कामर्शियल बुकिंग की काटी गई रसीदें उपलब्ध है। अब यही आर्थिक अपराध उनके गले की फांस बनने जा रहा है क्योंकि न तो आय का स्रोत बताया और न ही यह बताया कि इतनी बड़ी रकम वे किस खाते में जमा किये है जिला प्रसाशन अब वर्ष 1994 से अब तक की गई सरकारी धन जो गबन करोड़ों रुपये किये गए है रिकबरी करने की तैयारी में है। क्योकि यह सरकारी प्रेस क्लब है न कि त्रियुग नरायण तिवारी एन्ड कम्पनी का ब्यक्तिगत है सरकारी जमीन है सूचना विभाग इसका मालिक है जिसे वे स्वयं मालिक बन कर घोटाले कर रहे है जल्द ही एफआईआर दर्ज हो सकती है उप निदेशक सूचना अयोध्या मण्डल अयोध्या डॉ मुरलीधर सिंह के द्वारा ट्वीट कर जानकारी दी जा चुकी है। अब प्रेस क्लब के सचिव त्रियुग नरायण तिवारी जो विगत 20 वर्षों से सचिव के पद पर काबिज है अब उनके पाप का घड़ा फूटने वाला है जिसके लपेटे में प्रेस क्लब के कई पदाधिकारी भी कानूनी शिकंजे में आने वाले है। अभी विगत 10 मई को भी कामर्शियल बुकिंग कर एक मुस्लिम समुदाय के परिवार का निकाह करवाया और दावत भी दी गयी जो बकायदा पूरे शहर में निमंत्रण कार्ड भी बांटा गया है जिसकी शिकायत भी वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप श्रीवास्तव ने अपर जिलाधिकारी वित्त्व राजश्व महेंद्र कुमार सिंह से अपने दूरभाष से की तो उन्होंने उप सूचना निदेशक से कार्यवाही करने को कहा है जिलाधिकारी नीतीश कुमार से भी शिकायते दर्ज करा चुके हैं अब जिला प्रशासन कड़ा एक्शन की तैयारी में है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या : 3 सप्ताह बीत जाने के बाद भी हैदरगंज पुलिस बारात गए पूर्व प्रधान प्रतिनिधि की बाइक का लगा पाने में असमर्थ हैदरगंज पुलिस बनी उदासीन

Mon May 23 , 2022
अयोध्या-::::::::::::;;;;;;;3 सप्ताह बीत जाने के बाद भी हैदरगंज पुलिस बारात गए पूर्व प्रधान प्रतिनिधि की बाइक का लगा पाने में असमर्थ हैदरगंज पुलिस बनी उदासीन(क्षेत्र में वाहन चोर गिरोह सक्रिय)मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्याबीते 3 सप्ताह के बाद भी हैदरगज पुलिस बारात गए पूर्व प्रधान प्रतिनिधि शिवरामपुर थाना तारुन कृष्णानंद […]

You May Like

advertisement