बिहार: शहर में बारिश से जल जमाव , आवागमन में परेशानी

शहर में बारिश से जल जमाव , आवागमन में परेशानी ।

अररिया ।

लगातार हो रही बारिश से जिला मुख्यालय शहर स्थित सभी वार्डों व मुख्य स्थल पर जल जमाव के होने से राहगीरों को आवागमन को लेकर काफी परेशानी बढ़ी हुई है । शहर के समाहरणालय , सदर अस्पताल, चित्रगुप्तनगर , आश्रम, आजाद नगर आदि स्थानों पर जल जमाव के होने से लोगों को काम काज से संबंधित आवागमन करने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इधर वार्ड संख्या 18 जहांगीरनगर के समीप सड़क पर जल जमाव के होने से बड़ी व छोटी वाहनों को पानी भरे मार्ग से गुजरने के दौरान वाहन चालकों को बच बचाकर पानी से गुजरना पड़ता है। मुहल्ले वासी मो नौशाद आलम, मो शमीम, मो यासिर आदि ने बताया सड़क पर जल जमाव के समस्या के निदान को लेकर जिला प्रशासन व नगर परिषद को आवेदन देकर अवगत कराया गया । लेकिन इस दिशा में अबतक कोई ठोस पहल नहीं की गई है।वहीं मौलवी टोला,हटिया मार्केट जाने वाली सड़क, जामा मस्जिद जाने वाली सड़क,सब्जी मंडी,हरियाली मार्केट सहित कई ऐसी सड़कें हैं जहां गंदा पानी से सनी हुई कीचड़ आने जाने वालों को जबरन नाक में रुमाल डाल कर गुजरना पड़ता है। इतना ही नही शहर में आवारा पशु से निकले हुए मल से और भी सड़क गंदगी से बेहाल है। खासकर चांदनी चौक स्थित शहर के मौलवी टोला जामा मस्जिद जाने वाली सड़क गंदा पानी से सना हुआ कीचड़ पर पैर रखकर चलने में काफी परेशानी होती है। नमाज पढ़ने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मौलवी टोला हटिया मार्केट जाने वाली सड़क के दोनो किनारे सब्जी बेचने वाले गंदगी कर चले जाते हैं,साफ करने वाला भी ठीक ढंग से सफाई नहीं करते हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: बिहार के निरंकुश सरकार द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरुद्ध भाजयूमो ने मनाया काला दिवस किया प्रदर्शन

Sat Jul 15 , 2023
बिहार के निरंकुश सरकार द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरुद्ध भाजयूमो ने मनाया काला दिवस किया प्रदर्शनअररियापटना में गुरुवार को विधानसभा मार्च के दौरान बिहार के निरकुंश सरकार के आदेश पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर गई क्रूरतापूर्ण लाठीचार्ज व हिंसात्मक कार्रवाई के विरुद्ध भाजयुमो फ़ारबिसगंज के आक्रोशित युवा कार्यकर्ताओं ने […]

You May Like

advertisement