बिहार:कल्भर्ट टूटे होने से राहगीरों को परेशानी

कल्भर्ट टूटे होने से राहगीरों को परेशानी

अमित ठाकुर फारबिसगंज

(अररिया) आरएनएन। शहर के हाईस्कूल रोड अवस्थित पोखरबस्ती (बिरवान चौक) पर मौजूद कल्भर्ट विगत कई महिनों से खस्ताहाल हाल में है। जिसके चलते इस होकर गुजरने वाले राहगीरों को इन दिनों काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हाईस्कूल रोड से आरएन दत्ता रोड को जोड़ने वाली इस रोड में मौजूद कल्भर्ट का लगभग आधा हिस्सा टूट चुका है। आलम यह है कि दिन में तो लोग किसी तरीके से इधर से आवागमन कर लेते हैं लेकिन रात के समय में इधर से गुजरना किसी बड़े खतरे से कम नही लगता है। वहीं पैदल, बाईकों को छोड़ अन्य वाहनों का इस होकर गुजरना लगभग नामुमकिन सा लगता है। विद्यामंदिर स्कूल, डायट, लायंस नेत्रालय आदि सहित कई संस्थानों तक पहुंचने का यह भी एक मार्ग है बावजूद इसके यह लम्बे समय तक अनदेखी का शिकार है। आस-पास के लोग बताते हैं कि नगरपरिषद को भी यहां का मामला संज्ञान में हैं लेकिन अभी तक कुछ हो न सका।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:अररिया विश्वविद्यालय में पीजी कामर्स की पढ़ाई शुरू करने की मांग उठी

Tue Aug 24 , 2021
अररिया विश्वविद्यालय में पीजी कामर्स की पढ़ाई शुरू करने की मांग उठी। अररिया संवाददाता मंगलवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य प्रोफ़ेसर एमपी सिंह द्वारा महामहिम राज्यपाल, निदेशक उच्च शिक्षा बिहार तथा पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति को छात्र-छात्राओं की मांग के आलोक में स्पीड पोस्ट के माध्यम से मांग पत्र […]

You May Like

advertisement