बिहार:परवाहा में खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने किया सड़क जाम

परवाहा में खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने किया सड़क जाम

फारबिसगंज (अररिया),

किसानों को हो रही खाद की किल्लत व खाद की कालाबाजारी को लेकर सामाजिक कार्यकर्त्ता व किसानों ने शनिवार को परवाहा चौक रानीगंज-फारबिसगंज पथ जाम कर सरकार के प्रति आक्रोश जताया। सड़क जाम का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्त्ता प्रभात यादव कर रहे थे। जामस्थल पर एक सभा भी हुआ। जिसकी अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्त्ता अंकित मेहता ने की। सभा को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्त्ता प्रभात यादव ने कहा कि पूरे फारबिसगंज सहित जिला भर के किसान खाद की कालाबजारी से परेशान हैं। वहीं दूसरी तरफ खेती करने के लिए शेष बची भूमि पर किसानों ने अपने खेत को जोत कर तैयार भी कर लिया है। लेकिन, एनपीके और डीएपी नहीं मिलने के चलते इनकी खेती नहीं हो पा रही है। किसान चहुंओर समस्याओं से घिरे हैं। लेकिन, इनके प्रति सरकार अपनी नैतिक जबावदेही और खाद उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी से पल्ला झाड़ रही है। बाजार में दुकानदारों के पास खाद बचा भी है तो वह ज्यादा दाम पर खाद का अभाव दिखाकर बेच रहे हैं। निर्धारित कीमत से 400-500 रुपये अधिक किसानों को अधिक दुकानदारों को देना बेबसी है। इस मामले में जिला कृषि पदाधिकारी और प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी अपनी जबावदेही का पालन नहीं कर पा रहे है। तकरीबन 2 घंटे तक रानीगंज-फारबिसगंज मार्ग बाधित रहा। जिसके बाद फारबिसगंज एसडीओ सुरेन्द्र कुमार अलबेला के आश्वासन पर जाम खोला गया। एसडीओ ने आश्वासन दिया कि खाद माफिया के खिलाफ हमलोग कारवाई करेंगे और किसानों को जल्द खाद आपूर्ति की जाएगी। खाद की किल्लत अड़राहा, परवाहा, गौड़राहा-विशनपुर, तामगंज, सैफगंज, झिरवा पछियारी, झिरवा पूर्वारी, हरिपुर, टेढी मुसहरी, सहित दर्जनों पंचायत के किसान खाद नहीं मिलने से परेशान है। प्रभात यादव ने सरकार व जिला पदाधिकारी से 24 घंटे के अंदर खाद की कालाबाजारी रोकने, किसानों को सही कीमत पर खाद उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर किसान को 24 घंटे के अंदर अगर खाद नहीं मिला तो वे किसान सत्याग्रह करने के लिए बाध्य होंगे। किसानों का कहना है कि विगत कई दिनों से परवाहा में निजी खाद दुकानदार के पास डीएपी, पोटाश, मिक्सचर उपलब्ध है। इसके बावजूद खाद देने से मना कर रहे है। बताया गया कि अभी रबी फसल की बोआई का समय है। किसानों ने मक्का, गेहूं, तेलहन व दलहन फसल की बुआई शुरू कर दी है। विगत कई दिनों से प्रखंड क्षेत्र में खाद की किल्लत बनी हुई है। डीएपी, मिक्सचर व पोटाश के लिए किसान भटक रहे हैं। खाद की किल्लत के कारण किसानों के बीच हाहाकार मचा है। खाद नहीं मिलने से किसान बिना खाद के ही गेहूं व मक्के की खेती करने को विवश हैं। गेहूं व मक्के की फसल की अधिक उपज के लिए किसान बोआई के समय व बोआई के बाद डीएपी, मिक्सचर व यूरिया सहित अन्य खाद का प्रयोग करते हैं, लेकिन खाद उपलब्ध नहीं रहने से किसान काफी परेशान हैं। खाद का उपयोग नहीं करने से रबी फसल के उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। मौके पर मौजूद किसान नेता सूरज यादव, दिनेश शर्मा, सूरज यादव, बिकाश बिपलव ने बताया कि डीएपी 1700 में खुले बाजार मे बिक रहा है। वही, मिकस्चर 202013 का कालाबजारी 1600 रुपये में खुलेआम हो रहा है। मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात यादव, अंकित मेहता, अजीत चक्रवती, बिकाश बिपलव, राकेश यादव, पैक्स अध्यक्ष सरोज यादव, दिनेश शर्मा, सत्येन्द्र यादव, सोनू यादव, ऋषभ कुमार, पवन कुमार, रंजीत यादव, मुन्ना यादव, आशीष कुमार सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।
अररिया फोटो नंबर 2

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:एटीएम कार्ड बदलकर साढ़े तेरह हजार की अवैध निकासी,थाना में लिखित शिकायत

Sun Dec 12 , 2021
एटीएम कार्ड बदलकर साढ़े तेरह हजार की अवैध निकासी,थाना में लिखित शिकायत फारबिसगंज (अररिया) फारबिसगंज थाना क्षेत्र के खैरखा के वार्ड संख्या नौ के रहने वाले आमोद कुमार दास की पत्नी बन्दना देवी ने थाना में एक लिखित आवेदन देकर एटीएम केन्द्र में खड़े एक युवक के द्वारा एटीएम कार्ड […]

You May Like

Breaking News

advertisement