आज़मगढ़: सरायमीर थाना के एक एसआई की धमकी से परेशान पीड़िता परिजनों संग पहुंची मंडलायुक्त दरबार

रिर्पोट पदमाकर पाठक

सरायमीर थाना के एक एसआई की धमकी से परेशान पीड़िता परिजनों संग पहुंची मंडलायुक्त दरबार।

आजमगढ़ सरायमीर थाने में दर्ज एक घरेलू मुकदमे में जमानत कराने से नाराज़ थाने के एसआई की धमकी से परेशान पीड़िता अपने परिजनों संग मंडलायुक्त दरबार पहुंच न्याय की गुहार लगाई।गौरतलब है की थाना सरायमीर क्षेत्र के आषाढ़ ग्राम के रहने वाली शाहजहा पत्नी इसरार आज आयुक्त कार्यालय पहुंची।पीड़िता का कहना था कि उसकी देवरानी द्वारा उसे सरायमीर थाने में एक फर्जी मुकदमा लिखा कर फंसा दिया गया उक्त मुकदमे में उसने न्यायालय से जमानत भी ले ली जबकि वह अपने परिवार के साथ बांबे रहती थी।साल में एक बार ही हफ्ते दस दिनों के लिए आना होता था।पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है की जाने किस बात से थाने के एक एसआई काफी नाराज हो उसके घर आकर धमकी दिए तुम लोग का नाम निकाल देंगे नहीं तो फर्जी मुकदमे लाद देंगे कहते हुए हम सभी को भद्दी भद्दी गालियां दी। एस आई द्वारा हमें लगातार धमकी दी जा रही है। इसी वजह से आज हम लोग मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा उक्त एसआई के खिलाफ कार्रवाई और फर्जी मुकदमे से निकालने की मांग की है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़ : आरबीएसके का प्रयास बच्चों में छाया उल्लास

Wed Jun 15 , 2022
रिर्पोट पदमाकर पाठक आरबीएसके का प्रयास बच्चों में छाया उल्लास आरबीएसके के सहयोग से विकास और अंजली के चेहरे खिले। आजमगढ़।मजबूत राष्ट्र निर्माण के उद्देश्य से बच्चों को स्वस्थ व बीमारी रहित रखने हेतु भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किया जा रहा […]

You May Like

Breaking News

advertisement