उत्तराखंड: भाजपा के कंट्रोल रूम से अभी तक 13 सौ लोगो की समस्याओ का निवारण

उत्तराखंड: भाजपा के कंट्रोल रूम से अभी तक 13 सौ लोगो की समस्याओ का निवारण।
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देशभर के साथ-साथ उत्तराखंड राज्य में भी कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है। आलम यह हो गया है कि प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 48 हजार 300 के पार पहुंच गई है। स्थिति को नियंत्रण करने के लिए सरकार द्वारा लगातार कड़े प्रयास किए जा रहे हैं। तो वही भाजपा संगठन की ओर से प्रदेश मुख्यालय और अन्य जिलों में बनाए गए कंट्रोल रूम के माध्यम से समय-समय पर जरूरतमंद लोगों की मदद की जारी है। जिसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने प्रेस वार्ता कर बताया कि प्रदेश मुख्यालय में 21 अप्रैल से कंट्रोल रूम संचालित किया गया था और अन्य जिलों में 26 अप्रैल से कंट्रोल रूम की शुरुआत की गई थी। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से 1300 समस्यों का निस्तारण किया जा चुका है। इस दौरान मदन कौशिक ने राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दल केवल राजनीतिक इस समय कर रहे, जबकि यह समय आलोचना करने का नहीं बल्कि राजनीति से ऊपर उठकर काम करने का है, मदन कौशिक का कहना है कि वैक्सीनेशन अभियान में भी बीजेपी जनता की मदद करेगी और किसी को किसी भी प्रकार की जरूरत वैक्सीनेशन के लिए पड़ती है, तो पार्टी का कार्यकर्ता उसकी मदद करेगा।
– मदन कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: हल्द्वानी के इन इलाकों में भी कोरोना कर्फ्यू लगाने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश।

Fri Apr 30 , 2021
उत्तराखंड: हल्द्वानी के इन इलाकों में भी कोरोना कर्फ्यू लगाने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक हल्द्वानी – तीन मई तक लगाये गये कोविड कर्फ्यू में नये इलाके भी शामिल किये गये है। कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी  धीराज सिंह गर्ब्याल ने यह निर्णय लिया […]

You May Like

Breaking News

advertisement