शादी करा कर लौट रहे परिवार की कार में ट्रक ने मारी टक्कर,चार की मौत

शादी करा कर लौट रहे परिवार की कार में ट्रक ने मारी टक्कर,चार की मौत
रुद्रपुर: बेटी की शादी करके लंच रहे परिवार की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें दुलहन की माँ, दादी समेत चार लोगो की मौत हो गई। और चार लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने पोस्टमार्टम हाउस पहुँच कर शोक प्रकट किया। एवम् परिजनों को ढाढ़स बंधाया।किचछा की इंटराज,फैक्ट्री के सामने आज सुबह 6:30 बजे की है। बताया जाता है कि वसंत गार्डन किचछा निवासी मंजू गोयल पत्नी जगदीश गोयल की बेटी की शादी गदरपुर मे थी। शादी समारोह के बाद कार से घर लौट रही थी।कि इंटराज फैक्ट्री के सामने उनहोंने ने किसी को उतारने के लिए कार रुकवाई,इसी दौरान एक ट्रक ने टक्कर दी। जिस कारण सड़क पर टहल,रहे एसडबलूसी कर्म चारी रेजिडेसी कालौनी निवासी 47 वर्षीय चरण सिंह पुत्र तेज सिंह की दूर तक घसीटने,से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।इसके अलावा कार सवार 55 वर्षीय मंजू गोयल शादी करने गई।पंडिताईन,कुसुम लता की भी मौके पर मौत हो गयी।कार सवार मंजू की 85 वर्षीय दादी की निजी अस्पताल में मौत होने की खबर है।इस हादसे में निर्मल गोयल,अनीता गोयल,रजत गोयल घायल हो गए। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम,मच गया।पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने मौके पर पहुंच कर संवेदना वयक्त की। उनहोंने ने कहा कि वह कल रात शादी में शामिल हुए थे। बहुत दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। वह शासन से मृतकों के परिजनों को मदद दिलाएंगे। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संजय नगर हाथीखाना क्षेत्र में प्राचीन फलाहारी बाबा मंदिर के पास सड़क बनी तालाब,

Wed Mar 17 , 2021
लालकुआं अपडेट संजय नगर हाथीखाना क्षेत्र में प्राचीन फलाहारी बाबा मंदिर के पास सड़क बनी तालाब, नालियां चोक होने से सड़क पर फैला नालियों का गंदा पानी, सेंचुरी पेपर मिल से 25 एकड़ वर्कर कॉलोनी को लिंक करती है यह सड़क, स्थानीय लोग लगातार सड़क को ठीक करने एवं चोक […]

You May Like

advertisement