टीएससीटी(टीचर्स सेल्फ केअर टीम) 100 रुपये एक महादान

टीएससीटी(टीचर्स सेल्फ केअर टीम) 100 रुपये एक महादान
✍️ कन्नौज रिपोर्टर प्रशांत त्रिवेदीश
हसेरन । टीचर्स सेल्फ केअर टीम अब तक 95 दिवंगत परिवारों को करोड़ों रुपये की मदद कर चुका है।टीचर्स सेल्फ केयर टीम की स्थापना 26 जुलाई 2020 को विवेकानंद आर्य के द्वारा शिक्षकों के दिवंगत परिवारों के सहयोग हेतु बनाई गई। उत्तर प्रदेश की पहली टीम है। इससे जुड़ने के लिए शिक्षक स्वेच्छा से से वेबसाइट www.tsctup.com अथवा प्ले स्टोर से टीएससीटी ऐप के माध्यम से निशुल्क सदस्यता ले सकते हैं। टीम से जुड़ने के लिए बेसिक या माध्यमिक शिक्षक का होना अनिवार्य है।90 दिन तक नियमित सहयोग करने से शिक्षक इसके वैधानिक सदस्य बन सकते हैं। वर्तमान में 1 महीने में 3 सहयोग किये जा रहे है। दिवंगत शिक्षक /शिक्षकाओ के नॉमिनी के खाते में सीधे 100 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किये जाते है। आगामी सहयोग में 90 रुपये का सहयोग करना है।मंगलवार को मढ़पुरा कस्बे में स्थित महात्मागाँधी इंटरकॉलेज मढ़पुरा, सरदार पटेल इंटरकॉलेज कचाटीपुर,सुभाष इंटर कॉलेज नादेमऊ जनपद कन्नौज में टीएससीटी टीम के सक्रिय सदस्य अंकित कटियार(बेसिक शिक्षक उच्च प्राथमिक विद्यालय रनवा) ने यह जानकारी दी।इस दौरान टीम ने सभी शिक्षकों को बुकलेट प्रदान की ।अब तक संगठन से लगभग 31000 वैधानिक सदस्य बन चुके हैं । अंकित कटियार ने बताया कि सहयोग की एक मिशा ल कायम करते हुए मात्र 29 महीने में दिसंबर 2022 तक 95 दिवंगत परिवारों को 17 करोड़ 58 लाख रुपये की मदद की जा चुकी है। साल में एक बार ₹50 व्यवस्था शुल्क लिया जाता है ,दुर्घटना में घायल शिक्षक की 25 से 50हजार तक की मदद की जाती है ।इस दौरान प्रधानाचार्य दुर्गाप्रसाद चौहान,अरविंद कुमार, राजेश कुमार द्विवेदी,धीरेंद्र शुक्ला,मुकेश दीक्षित, सुशील कुमार,रामसूरत,ब्रजभान सिंह,के के बाजपेयी आदि मौजुद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>पुलिस ने अवैध देसी शराब सहित पकड़ा , की कार्रवाई</em>

Tue Jan 10 , 2023
पुलिस ने अवैध देसी शराब सहित पकड़ा , की कार्रवाई ✍️ कन्नौज रिपोर्टर प्रशांत त्रिवेदीकन्नौज। जनपद कन्नौज में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के क्रम में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया। […]

You May Like

Breaking News

advertisement