यातायात पुलिस के टीएस आई द्वारा टैक्सी व आटो रिक्शा चालकों को नियमों की जानकारी दीं तथा अवैध रुप से चलने वाले 70 वाहनों के भी काटे चालान

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सैटेलाइट तिराहे पर सभी टैक्सी एवं ऑटो रिक्शा चालकों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देते हुए तथा रोड पर गाड़ी खड़ी करके सवारी ना उतरने/ चढ़ने, एवं रोड पर गाड़ी नो पार्किंग के लिए समझाते हुए , सेटेलाइट पर ट्रैफिक सामान्य कराया गया l तथा वहीं यातायात विभाग के टी.आई. सूर्य भान सिंह ने बताया की शाम तक जो वाहन अवैध तरीके से सड़क पर खड़े पाए गए तथा अवैध रूप से सड़कों पर दौड़ते मिले उन सभी दो पहिया व चार पहिया वाहनों के टोटल कुल 70 चालान किए गए। वहीं कुछ वाहन चालकों को, ट्रैफिक के नियमों की जानकारी दी गई और कानून का पालन करते हुए वाहन चलाने की हिदायत भी टीएसआई द्वारा दी गई तथा लापरवाही व नियम के अनुसार ही वाहन चलाने की बात कहते हुए सभी टैक्सी एवं ऑटो ड्राइवर को बताया गया कि यातायात नियमों का पालन करें। और सड़कों पर लगे हाई सिक्योरिटी सीसीटीवी कैमरे आपकी खुफिया विभाग से निगरानी कर रहे हैं ,किसी भी प्रकार का कोई व्यक्ति अगर खतरनाक व गलत प्रकार से वाहन चलाता पकड़ा गया। तो उसके खिलाफ कैमरे के अनुसार कठोर कानूनी कार्रवाई यातायात पुलिस विभाग के द्वारा की जाएगी।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अताउर्रहमान के ताया अब्बा का इंतेक़ाल,रिछा में सुपर्देख़ाक,हज़ारो लोगों ने की मग़फ़िरत की दुआं

Tue Mar 5 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सुबह तड़के बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान के ताया अब्बा का इन्तेक़ाल बरेली आवास विकास कॉलोनी में अताउर्रहमान के आवास पर हाजी रफीक अहमद साहब का इंतेक़ाल 95 वर्ष की उम्र में हो गया,वह किसान रहे अपनी जवानी के दौर में उन्होंने हल चलाया और खेती किसानी […]

You May Like

Breaking News

advertisement