श्री राधा कृष्ण मंदिर (हनुमान धाम)फिरोजपुर शहर में बड़ी श्रद्धा भावना से तुलसी विवाह किया गया संपन्न

फिरोजपुर 16 नवंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

श्री राधा कृष्ण मंदिर (हनुमान धाम) फिरोजपुर शहर में श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी श्रद्धा भावना से तुलसी विवाह संपन्न किया गया बरात मंदिर प्रांगण से चलकर गांधीनगर, गोपी नगर, मॉडल टाउन, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से होते हुए मंदिर में वापस लौटआई मंदिर में श्रद्धालुओं ने श्री हरि विष्णु भगवान की पूजा आराधना की महिलाओं ने अखंड सौभाग्य, परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना अर्चना की श्रीमती राधा धर्मपत्नी रविंद्र कुमार एससी अफसर कॉलोनी लड़की की ओर से और श्री दीपक कुमार शर्मा मयंक फाउंडेशन वाले लड़के की ओर से मंडप में पहुंचे

पंडित अरुण पांडे जी ने मंत्र उच्चारण करके तुलसी मां की शादी विवाह पड़ा पंडित जी ने बताया कि “तुलसी वृक्ष ना जानिए गाय ना जाने ढोर गुरु मनुज ना जानिए यह तीनों नंदकिशोर” अर्थात तुलसी को कभी पेड़ ना समझे गाय को पशु समझने की गलती ना करें और गुरु को कोई साधारण मनुष्य समझने की भूल ना करें क्योंकि यह तीनों ही साक्षात भगवान के रूप हैं
और आई हुई संगत को श्री राकेश मोंगा की ओर से कॉफी और समोसे का लंगर लगाया गया
पंडित अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में महिला सत्संग मंडली ओर श्रद्धालुओं की ओर से भगवान श्री हरि विष्णु जी के भजन गाए गए जैसे “नी मैं नचना श्याम दे नाल” “राधे राधे श्याम मिला दे” “श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा” भजन सुनकर श्रद्धालु बरात और मंदिर प्रांगण में झूमते हुए नजर आए मंदिर में शादी विवाह का वातावरण देखने को मिल रहा था इस मौके पर श्री विनोद नरूला, परवीन चोपड़ा, सूरज प्रकाश, सुभाष चौधरी, दीपक शर्मा, अरुण शर्मा और मंदिर के सभी प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़ :सपा कार्यालय पर चौहान प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन संपन्न

Tue Nov 16 , 2021
सपा कार्यालय पर चौहान प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन संपन्न विवेक जायसवाल की रिपोर्ट अतरौलिया आजमगढ़ अतरौलिया विधानसभा के समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौहान प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महेंद्र चौहान द्वारा चौहान जाति के लोगों को एकता के सूत्र में बांधने की […]

You May Like

Breaking News

advertisement