श्री रघुनाथ मंदिर फिरोजपुर शहर में बड़ी श्रद्धा भावना से तुलसी विवाह किया गया संपन्न

फिरोजपुर 15 नवंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

श्री रघुनाथ मंदिर फिरोजपुर शहर में श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी श्रद्धा भावना से तुलसी विवाह संपन्न किया गया मंदिर के श्रद्धालुओं ने सुबह से ही श्री हरि विष्णु भगवान की पूजा आराधना की तैयारियां तेज कर दी तुलसी मां को भव्य तरीके से सजाया गया महिलाओं ने अखंड सौभाग्य, परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना अर्चना की शर्मा बेकरी वाले तुलसी मां की ओर से और श्रीमती राज कपिला धर्मपत्नी श्री रविंद्र कपिला एडवोकेट लड़के वालों की ओर से मंडप में पहुंचे

पंडित संजीव भारद्वाज जिन्होंने गुरुकुल से शिक्षा ग्रहण की है मंत्र उच्चारण करके तुलसी मां की शादी विवाह पड़ा पंडित जी ने बताया कि “तुलसी वृक्ष ना जानिए गाय ना जाने ढोर गुरु मनुज ना जानिए यह तीनों नंदकिशोर” अर्थात तुलसी को कभी पेड़ ना समझे गाय को पशु समझने की गलती ना करें और गुरु को कोई साधारण मनुष्य समझने की भूल ना करें क्योंकि यह तीनों ही साक्षात भगवान के रूप हैं
श्री रविंद्र कपिला अध्यक्ष मंदिर कमेटी ने बताया कि श्रद्धालुओं की और से एकत्रित कंबल ,रजाई, दाज, दहेज पैसा सारा समान पंडित जी को दान के तौर पर समर्पित कर दिया गया और आय हुई संगत को श्री जगदीश बजाज की ओर से आलू पूरी का लंगर लगाया गया महिला सत्संग मंडली की ओर से लड्डू, फ्रूट मिठाइयों का लंगर लगाया गया था मंदिर में श्रद्धालुओं की ओर से भगवान श्री हरि विष्णु जी के भजन गाए गए भजन सुनकर श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में झूमते हुए नजर आए मंदिर में शादी विवाह का वातावरण देखने को मिल रहा था अंत में श्री रविंद्र कपिला अध्यक्ष मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं को धन्यवाद दिया और श्री हरि विष्णु जी से सरबत के भले की कामना की

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खरीदी केन्द्रों में धान बेचने आने वाले किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो - कलेक्टर, अन्य जिलों, राज्यों से धान की आवक रोकने निगरानी दल गठित

Tue Nov 16 , 2021
 जांजगीर-चांपा ,16 नवम्बर, 2021/  खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में आगामी एक दिसम्बर से प्रारंभ हो रहे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान खरीदी केंद्रों में किसानों की सहुलियतों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। किसानों की शिकायतों का 24 घंटे के भीतर निराकरण होगा वहीं बिचौलिए और दलालों की गतिविधियों […]

You May Like

Breaking News

advertisement