ग्राम धमसिंगा स्थित गोपकुमार गौशाला में इक्कीस वां छः दिवसीय गोपाष्टमी महोत्सव 25 अक्टूबर से

ग्राम धमसिंगा स्थित गोपकुमार गौशाला में इक्कीस वां छः दिवसीय गोपाष्टमी महोत्सव 25 अक्टूबर से

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
संवाददाता – उमेश गर्ग
दूरभाष – 94161 91877
उत्तर प्रदेश, कोसीकलां (मथुरा) : धनिष्ठा सखी जू के ग्राम धमसिंगा स्थित श्रीगोपकुमार गौशाला में इक्कीस वां छः दिवसीय गोपाष्टमी महोत्सव 25 से 30 अक्टूबर 2025 पर्यन्त संत माता ब्रजदेवीजी व संत प्रेम धन लालनजी महाराज (संतश्री) के पावन सानिध्य में अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा। महोत्सव की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी “यूपी रत्न” डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि महोत्सव का शुभारंभ 25 अक्टूबर को प्रातःकाल गौमाता के पूजन एवं भव्य शोभायात्रा के साथ होगा। इसके साथ ही छः दिवसीय रासलीला भी प्रारंभ होगी। जिसके अंतर्गत राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त प्रख्यात रासाचार्य स्वामी फतेह कृष्ण शर्मा के निर्देशन में श्रीकृष्ण लीला का अत्यंत नयनाभिराम व चित्ताकर्षक मंचन किया जाएगा। इसके अलावा प्रख्यात सन्त बिहारी दास भक्तमाली महाराज, भागवताचार्य डॉ. हरेकृष्ण शास्त्री (शरद जी) व कई प्रख्यात सन्तों, विद्वानों व धर्माचार्यों आदि के नित्य प्रवचन होंगे।
ग्राम प्रधान राजाराम शर्मा व रासाचार्य पण्डित राधाकांत शर्मा (छोटे स्वामीजी) ने बताया कि महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में गौसेवा आयोग, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रमाकांत उपाध्याय उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर स्वामी कृष्ण दास महाराज, साध्वी हरिदासी, साध्वी कुंज दासी, मधु रुइया (मुम्बई), गोपाल प्रसाद अग्रवाल (बड़ा वाले), गोविन्द शर्मा, योगेश सौंखिया, सी.ए. विनोद ताजपुरिया (नागपुर), सी.ए कृष्ण वर्मा (मथुरा), आदित्य चौधरी (महाप्रबंधक – प्रसार भारती), प्रदीप अग्रवाल (दिल्ली), संजीव जाविया, कृष्णांशु शर्मा (इंदौर) आदि की उपस्थिति विशेष रही।




