पूर्व प्रत्याशी बसपा कलामुद्दीन की हत्या करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद

पूर्व प्रत्याशी बसपा कलामुद्दीन की हत्या करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद

आपको बताते चलें कि पूरा मामला आजमगढ़ जिले के थाना मेहनगर क्षेत्र का है 16 फरवरी 2021 को फुरकान अहमद पुत्र कलामुद्दीन निवासी ग्राम खुंदनपुर ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई कि मेरे गांव के ही मसरूर अहमद पुत्र मकबूल अहमद व अलीशेर अहमद पुत्र मकबूल अहमद से मेरे पिता की पुरानी रंजिश थी इसी को लेकर 15 फरवरी 2021 को जब मैं और मेरे पिताजी स्कॉर्पियो गाड़ी से साईं काल घर जा रहे थे उसी दौरान घर से कुछ पहले ही रिजवान उर्फ बबलू कासिफ पुत्र अलीशेर मुस्तफिजुल हसन उर्फ बाबू अब्दुल्ला पुत्र कयूम निवासी खुंदनपुरद्वारा रास्ते में गाड़ी रुकवा कर गाली गलौज करने लगे जब मेरे पिता गाड़ी से उतरे तो तो अब्दुल्ला के लड़का ने पर अन्य तीनों ने पिस्टल से मेरे पिता पर फायर झोंक दी जिससे मेरे पिता की गोली लगने से मृत्यु हो गई सूचना पर थाना अस्थानी य पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू की गई वाहन चेकिंग के दौरान जय नगर तिराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खुंदनपुर में हत्या के वांछित अभियुक्त गढ़ मंगरावा से लाल रंग के यूनिकॉर्न गाड़ी से अक्षयबर पुलिया की तरफ आ रहे हैं इस सूचना पर मुखबिर के बताए अनुसार मंगरावां की तरफ से लाल रंग की मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिए जिसे घेर कर एफसीआई गोदाम जाफर पुर से गिरफ्तार किया गया नाम पता पूछे जाने पर एक ने अपना नाम रिजवान अहमद पुत्र अंसार उल हक और दूसरे ने मोहम्मद काशिफ निवासी खुंदनपुर बताया जिनके पास से एक पिस्टल पॉइंट 32 बोर वह दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ पूछताछ किए जाने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि हत्या मसरूर व अली शेर पुत्र गढ़ मकबूल जो दुबई में रहकर एक सोची समझी साजिश जो प्लानिंग के तहत उनके द्वारा दो अज्ञात शूटर एवं एक स्थानीय शूटर मुस्तकिल हसन और बाबू द्वारा हायर किया गया था वह घटना में स्वयं शामिल होकर गोली चलाया मृतक कलामुद्दीन पुत्र जलालुद्दीन एक अपराधी प्रवृत्ति छवि का व्यक्ति था और गांव में इसका आतंकवाद है था इनके भय के चलते अलीशेर वह मसरूर भाग कर दो भाई रहते थे गांव में जो विरोध करता था उसका यह काम तमाम कर देते थे इस परिपेक्ष में 1989 में जलालुद्दीन जो पेशे से होमगार्ड का थाहत्या कलामुद्दीन में उनके आदमी के द्वारा 1989 में की गई थी इसी के प्रति स्वर्ग में 2012 में खुर्शीद की हत्या बाबू द्वारा किया गया जो कलामुद्दीन का सहयोगी था जिससे नाराज होकर कलामुद्दीन ने 14 नौ 2020 को कमरान की निर्मम हत्या कराया था इस इस प्रकार खुंदनपुर में पार्ट बन्दी थीजिसमें एक का नृत्य तो दुबई में बैठा मसरूर अली शेर व दूसरे का नेतृत्व मृतक कलामुद्दीन करता था आपसी रंजिश में कई हत्या हत्या का प्रयास किया गया जिस संबंध में आएगा वह गंभीर पूर्व में नगर में मुकदमा पंजीकृत है इनकी आपसी गांव की छोटी रंजीत स्वयं ग्राम प्रधान चुनाव के रंग जैसन गोलबंदी है वकलामुद्दीन के भय आतंक को समाप्त करने हेतु अभियुक्त घर द्वारा घटना को अंजाम दिया गया बरामद पिस्टल के बारे में पूछे जाने पर बताया कि कलामुद्दीन पुत्र जलालुद्दीन की हत्या इसी पिस्टल से की गई थी क्या कुछ कहा पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने इस मामले में देखें हमारे इस खास रिपोर्ट में

बाइट सुधीर कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शिक्षक सम्मान समारोह में प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

Fri Feb 19 , 2021
शिक्षक सम्मान समारोह में प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित आजमगढ़| गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालटारी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर में शिब्ली नेशनल महाविद्यालय दर्शनशास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ विनोद कुमार सिंह को शिक्षक सम्मान से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ शैलेश पाठक ने […]

You May Like

advertisement