आज़मगढ़:ग्राहक सेवा केंद्र से पौने दो लाख लूट ले गए बदमाश बाइक से आए 6 बदमाश, डीआईजी, एसपी समेत फोर्स जाच पड़ताल, में जुटी

ग्राहक सेवा केंद्र से पौने दो लाख लूट ले गए बदमाश बाइक से आए 6 बदमाश, डीआईजी, एसपी समेत फोर्स जाच पड़ताल, में जुटी

आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना के मुहम्मदपुर (रंजीत पट्टी) में यूनियन बैंक से जुड़े ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को तमंचा सटाकआर बाइक से धमके बदमाशों ने लगभग एक लाख 45 हजार रुपए लूट कर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही गंभीर पुर थाना पुलिस की सूचना पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह डी आई जी अखिलेश कुमार, सी ओ लालगंज मनोज रघुबंशी, एस पी सिटी पंकज पाण्डेय मौके पर पहुंचे, और घटना के खोजबीन में जुटी पुलिस। शम्स आलम पुत्र शौकत निवासी मुहम्मदपुर (रंजीत पट्टी) जौनपुर मार्ग पर अपने मकान में ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है। सवा दो बजे बारिश हो रही थी, और उसी समय शम्स आलम ग्राहकों को रुपए देने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान 3 मोटरसाइकिल पर छह बदमाश पहुंचे, दो बदमाश पहली वाली मेडिकल की दुकान पर और 4 बदमाश शम्स आलम के ग्राहक सेवा केंद्र के अंदर पहुंचे और तमंचा सटा कर काउंटर में रखे ₹1 लाख 45 हजार रूपये व कुछ सामान लेकर फरार हो गए। शम्स शोर मचाते हुए बाहर निकले तब तक बदमाश जा चुके थे। दूसरे के मोबाइल से मांग कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई। हालांकि पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:प्यार, धोखा फिर जिद और अब शादी

Tue Aug 24 , 2021
प्यार, धोखा फिर जिद और अब शादी विवेक जायसवाल की रिपोर्टबुढ़नपुर आजमगढ़ यह किसी फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं बल्कि मुंबई की लड़की और आजमगढ़ के लड़के की कहानी है। पुलिस के कड़े रुख के बाद मंगलवार को कोर्ट में शादी हो गई। लड़का मुंबई में पिछले वर्ष ही काम करने […]

You May Like

advertisement